भैंस का दूध बढ़ाने का घरेलू नुस्खा, भैंस का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय

हर किसान भाई यही चाहते हैं कि हमारे पशु अधिक से अधिक दूध दे और उनकी सेहत भी बने रहे और अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। आज की आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फार्मूले बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने भैंसों के दूध को 2 गुना बढ़ा सकते हैं और आपके भैंसों की सेहत पर भी कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा।

bhains-ka-doodh-badhaane-ka-ghareloo-upaay

भैंस का दूध बढ़ाने का घरेलू नुस्खा

आज जो हम फार्मूला बताने जा रहे हैं इसमें दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं पहला है फीड बनाने का विधि और दूसरा है बना हुआ फीड देने का समय। सबसे पहले आपको गेहूं का दलिया की आवश्यकता पड़ेगी फिर आपको चाहिए तारामीरा 50 ग्राम, शक्कर 400 ग्राम, सरसों का तेल 100 और मीठा सोडा, फीड बनाने के लिए इन सभी सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी।

फीड बनाने की विधि: सबसे जरूरी है इसे बनाना कैसे हैं सबसे पहले आप अपने जानवरों के हिसाब से जितना आपको दलिया की आवश्यकता चाहिए उतना दलिया आप ले ले उसके बाद दलिया को एक पतीले में डाल दें फिर जितना पानी की आवश्यकता है उतना पानी मिला दे, फिर उस दलिया को आपको आग के ऊपर पकाना है जब आप का दलिया पूरी तरह से पक जाए, फिर आपको उसमें सबसे पहले शक्कर को मिलाना है फिर आप उसमें सरसों का तेल डालें इसके अलावा थोड़ा सा मीठा सोडा मिला दे जिससे आपके पशु की पाचन शक्ति बढ़ जाएगी और लास्ट में आपको इसमें तारामीरा मिला देना है तारामीरा के बहुत से फायदे हैं यदि आपके पशुओं को दस्त लगा है मुंह से पानी आता है और जानवरों में जो बाय-बादी होती है वह भी ठीक हो जाती है इसके बाद आपने जितने भी सामग्री ऐड की है सभी को अच्छी तरीका से मिला दे।

फीड देने का समय: सबसे महत्वपूर्ण होता है कि अपने पशुओं को फिर किस टाइम देना चाहिए जिससे ज्यादा दूध मिल सके जब आप अपने पशुओं को रात के समय चारा पानी दे देते हैं उसके बाद आपको इस फीड को अपने पशुओं को देना है फिर देने के बाद अपने पशुओं को पानी ना पिलाए और किसी भी प्रकार का आहार ना दें और अपने पशुओं को आराम करने दें। यह फीड आप अपने गाभिन पशुओं को भी दे सकते हैं जिससे कि नेक्स्ट टाइम आपका पशु अधिक दूध दे।

गाय के थनैला रोग का घरेलू उपचार

आटे और सरसों के तेल से बनाए दवा

पशुपालकों के लिए पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा, जो आपके पशुओं के दूध की क्षमता 2 गुना बढ़ा देगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले 200 ग्राम गेहूं का आटा लेना है और उसमें 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल लेकर अच्छे से मिला देना है।
  • फिर गुंधे हुए आटे से पेड़े या रोटी बनाकर रख लें जिसे पशु आसानी से खा सकें।
  • जब आप रात के समय पशुओं को पानी और चारा खिला देते हैं उसके बाद आपको इस दवा को अपने पशुओं को खिलाएं।
  • एक बात का खास ध्यान रखें दवा खिलाने के बाद पशु को पानी बिल्कुल ना देना है।
  • और एक बात का खास ध्यान रखें इस दवा को अपने पशुओं को सिर्फ 1 सप्ताह ही खिलाए उसके बाद इस दवा को ना दें।

पशुओं के लिए बनाएं घर में औषधि चूर्ण

पशुपालक भाई अपने पशुओं से अधिक दूध उत्पादन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको औषधि चूर्ण बनाने की आवश्यकता होगी जो आपके पशुओं के सेहत के लिए भी फायदेमंद रहेगा और पशु अधिक मात्रा में दूध देंगा। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जैसे गेहूं का दलिया 300, ग्राम गुड़ का शरबत 100 ग्राम, मेथी 50 ग्राम, एक साबूत कच्चा नारियल, और 25 ग्राम जीरा अथवा 25 ग्राम अजवाइन इन सभी के मिश्रण से आपको औषधि पूर्ण तैयार करना है।

औषधि चूर्ण बनाने का तरीका: सबसे पहले औषधि चूर्ण बनाने के लिए मेथी गुड और दलिया को अच्छी तरीका से पका लें। फिर आपको इसमें नारियल को अच्छी तरह से पीसकर डाल देना है और धूप में सुखाकर चूर्ण बनाकर रख लें। अब जब आपका औषधि पाउडर तैयार हो गया है तो इसे अपने पशुओं को रोज सुबह के समय खाली पेट खिलाएं। इस औषधि पाउडर को आपको अपने पशुओं को 2 महीने तक देना है उस हिसाब से आप प्रतिदिन कितना देना है खुद डिवाइड कर ले।

गाय पालन कैसे करें?

भैंस का दूध बढ़ाने के उपाय

यदि आप अपने भैंस के दूध की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं और घरेलू उपाय की तलाश में है तो यहां हमने आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएं हैं जिसकी मदद से आप अपने भैंस की दूध की क्षमता को बढ़ा सकते हैं

जीरा का उपयोग: भैंस के दूध को बढ़ाने के लिए रात के समय गर्म पानी में थोड़ा सा जीरा डाल दें और फिर उसे ठंडा होने दें। इस जीरे के पानी को भैंस को पिला दें।

तिल के लड्डू: एक कप तिल लेकर उसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाकर लड्डू बना ले फिर उस लड्डू को अपने भैंस को दिन में दो बार दें। यह भैंस के दूध को बढ़ाने में मदद करता है।

शतावरी का उपयोग: शतावरी भैंस के दूध को बढ़ाने में मदद करता है इसके लिए आप शतावरी के रूट को खुली हवा में पीसकर सुखा दें और उसे भैंस को चारे के साथ मिला कर दें।

उचित आहार: भैंस को उचित आहार देना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वह स्वस्थ रहे और अधिक दूध उत्पादित कर सके। भैंस के आहार में घास, चारा, दाल, मक्का, चावल, मेथी, सोयाबीन का दाना आदि शामिल होना चाहिए।

स्वच्छ पानी: भैंस को स्वच्छ पानी पिलाना बहुत जरूरी है। साफ और स्वच्छ पानी पीने से भैंस स्वस्थ रहती है और दूध की उत्पादकता बढ़ती है।

स्वस्थ रखना: भैंस को स्वस्थ रखने के लिए नियमित अंतराल में टीकाकरण और विभिन्न बीमारियों से बचाना जरूरी है। यह दूध के उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर सकता है। भैंस के शांतिदायक और सुखावट महसूस करने के लिए उन्हें ठंडे पानी से नहलाना चाहिए।

व्यायाम: भैंस को दैनिक व्यायाम कराना बहुत जरूरी है। व्यायाम से भैंस के शरीर की क्रियाओं को सही तरीके से काम करने में मदद मिलती है जिससे उसके शरीर में रक्त संचार बढ़ता है और दूध की उत्पादकता भी बढ़ती है।

भैंस पालन कैसे करें?यहां क्लिक करे
गाय पालन कैसे करें?यहां क्लिक करे
गाय भैंस का दूध कैसे बढ़ाएंयहां क्लिक करे
गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे लेंयहां क्लिक करे
यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये