गाय भैंस पर लोन कैसे लें?: भारत और दुनिया भर में पशुपालन में रुचि बढ़ रही है। अगर आप भी गाय-भैंस के शौकीन हैं तो आप भी गाय-भैंस खरीदकर कई तरह से कमाई कर सकते हैं। मेरे हिसाब से पशुपालन आय का एक बेहतरीन विकल्प है और अगर आपका घर ग्रामीण क्षेत्र में है तो यह व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको गाय भैंस पर लोन कैसे लें? और गाय भैंस पर लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं। साथ ही मैं यह भी बताऊंगा कि आवेदन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और गाय भैंस पर कौन कौन व्यक्ति लोन ले सकता है। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ें।
गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे लें?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से आप गाय भैंस खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। यह सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है, जिससे आज के समय में लाखों किसानों को केसीसी/KCC के माध्यम से लाभ मिल रहा है।
पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए, डेयरी व्यवसाय और इसी तरह के अन्य व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिसके तहत गाय, भैंस व अन्य पशुओं की खरीदारी पर बिना गारंटी के सरकार से 1.60 लाख तक का ऋण/लोन लिया जा सकता है।
पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के लिए अलग-अलग बैंकों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार (approved) होने के बाद आप आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते है।
भैंस पालन कैसे करें? | यहां क्लिक करे |
गाय पालन कैसे करें? | यहां क्लिक करे |
गाय भैंस का दूध कैसे बढ़ाएं | यहां क्लिक करे |
गाय भैंस या पशुपालन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
जब भी हम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर बैंक आपको लोन प्रदान करता है। इसलिए हम जानेंगे कि गाय भैंस या पशुपालन लोन के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है? जो इस प्रकार है :
Sr No. | दस्तावेजों के नाम |
1 | आधार कार्ड (Aadhar Card) |
2 | बैंक पासबुक फोटो कॉपी(Bank Passbook Photo Copy) |
3 | पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size Photo) |
4 | पशुओं के रखरखाव और चरागाह आदि के लिए जमीन की नकल (Land Copy) |
5 | पशु होने का प्रमाण पत्र (Animal Proof) |
6 | आय प्रमाण पत्र (Income certificate) |
7 | वोटर आईडी (Voter ID), पेन कार्ड (Pan Card) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) |
8 | एड्रेस प्रूफ (Address Proof)जैसे मान्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। |
9 | किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर KCC कार्ड होना जरुरी है |
10 | अधिक लोन के लिए संपत्ति गिरवी रखने की कागज़ |
गाय भैंस या पशुपालन लोन के लिए पात्रता – Eligibility
◆ गाय भैंस लोन के लिए भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है।
◆ आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
◆ अगर आवेदक की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो उसे गारंटर की जरूरत होगी। ऋण के लिए आवेदन करते समय उसे गारंटर के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा गारंटर पास जमीन या आय का स्रोत भी होना चाहिए।
◆ मछली पालन और कृषि करने वाले किसान भी इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
◆ पशुपालक के पास तालाब, पोखर, जलाशय, रेसवे, हैचरी, पालन इकाई आदि है, वह इस ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।
◆ जिस किसान के पास खुद की जमीन है या पट्टे/लीज पर ली गई जमीन है वह भी पशुपालन लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
◆ आवेदक के पास आवश्यक संपत्ति होनी चाहिए, जिसे ऋण/loan प्राप्त करने के लिए गिरवी रखा जा सके।
गाय भैंस के लिए किसान क्रेडिट कार्ड/KCC लोन की जानकारी
किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप गाय या भैंस खरीदने के लिए कर सकते हैं। जिससे आपको बेहद कम 9% सालाना के ब्याज पर लोन मिल जाएगा। क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर सरकार द्वारा 3% की सब्सिडी दी जाती है और समय पर लोन चुकाने पर अतिरिक्त 2% की छूट दी जाती है, जिससे आपको केवल 4% ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
इस योजना के माध्यम से आप अधिकतम 2 लाख रुपये का ऋण/Loan प्राप्त कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card scheme) के माध्यम से आप बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इससे ऊपर का लोन लेने के लिए आपको संपत्ति (property) बैंक के पास गिरवी रखनी होगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप भारत के किसी भी राष्ट्रीय बैंक में आवेदन कर सकते हैं।
आप किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर गाय भैंस खरीद सकते हैं, इस लोन से आप गाय भैंस का चारा बना सकते हैं, शेड बना सकते हैं और उससे जुड़े सभी काम कर सकते हैं।
गाय भैंस के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? (Online Apply)
अब हम आपको बताएंगे कि गाय भैंस पर कर्ज कैसे लेना है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको गाय भैंस पर लोन मिल सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है। नीचे हमने विस्तार से बताया है कि कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करना है:

Step 1► सबसे पहले इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2► ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए CLICK HERE पर क्लिक करें.
Step 3► अब आपके सामने इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा.
Step 4► इसके बाद आपको होम पेज में सर्च बॉक्स देखने को मिलेगा, यहां पर आपको क्रेडिट क्रेडिट कार्ड सर्च करना है.
Step 5► किसान क्रेडिट कार्ड सर्च करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा इस पेज को स्क्रॉल करने पर आपको “किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) – पशुपालन और मत्स्य पालन” का विकल्प देखने को मिलेगा.
Step 6► अब किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) – पशुपालन और मत्स्य पालन के नीचे Read More पर क्लिक करें.
Step 7► इसके बाद आपको सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर पशु पालन के बारे में जानकारी दी गई होगी जैसे-
उद्देश्य, पात्रता, सुविधा की प्रकृति, ऋण राशि, पुनर्भुगतान अवधि व शर्तें:, ब्याज दर:, और प्रतिभूति.
Step 8► इसके बाद आपको Apply For Loan का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है.
Step 9► इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
Step 10► अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपलोड करें.
Step 11► इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
Step 12► सबमिट करने के बाद बैंक अधिकारी आपके लोन आवेदन को सत्यापित/verify करेगा और आपसे संपर्क करेगा.
Step 13► अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल हैं तो आपको लोन मिल जाएगा.
गाय भैंस पर लोन लेने के लिए बैंक/bank से आवेदन कैसे करें? (Offline Apply)
गाय भैंस खरीदने के लिए आप लोन देने वाली संस्थाओं या बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज के समय में कई सरकारी और निजी बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को गाय और भैंस खरीदने के लिए लोन देते हैं। इसके अलावा कई सहकारी और अन्य संस्थाएं भी इस योजना के तहत पशुपालकों को ऋण प्रदान करती हैं।
जब हम बैंकों के बारे में बात कर रहे हैं, तो इसमें वाणिज्यिक बैंक, राज्य सहकारी बैंक, ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के साथ-साथ निजी बैंक भी शामिल हैं।
ये सभी पशुपालन के लिए ऋण/Loan प्रदान करते हैं। इसके लिए किसी भी चालू योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी को अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।

बैंक से Loan लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
Step 1► अगर आप गाय और भैंस खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है वहां जाएं और मैनेजर से बात करें।
Step 2► अब आप बैंक मैनेजर से पशुपालन लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करे।
Step 3► उसके बाद, लोन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक से एक आवेदन पत्र (Application form) लेना होगा।
Step 4► इसके बाद आवेदन पत्र को पूरा भरे और मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड/Aadhaar Card, पैन कार्ड/Pan Card, वोटर कार्ड/Voter Id Card व पासपोर्ट साइज फोटो/Passport Size Photo) के साथ अटैच करके बैंक में जमा कर दें।
Step 5► जमा करने के बाद बैंक आपके लोन आवेदन पत्र को सत्यापित/verify करेगा, यदि आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
Step 6► यदि आपका ऋण/loan स्वीकृत हो जाता है, तो आपके अकाउंट में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।
Note: सरकार की ओर से इसके लिए कोई भी आवेदन पत्र कई लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसीलिए गाय भैंस लोन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा और पता करना होगा।
गाय भैंस या पशुपालन के लिए लोन कहां से लें?
जो व्यक्ति पशुपालन के लिए ऋण/loan लेना चाहता हैं, वे अपने नजदीकी विभाग में संपर्क कर पशुपालन के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं।
किसान पशुपालन कृषि साख सहकारी समिति एवं पशुपालन विभाग की नजदीकी संस्था से संपर्क कर भी ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
हालांकि बैंक में इस लोन के लिए अप्लाई करने वाले हर एक व्यक्ति का लोन अप्रूव नहीं होता है।
जमीनी स्तर पर इस कर्ज की पूरी प्रक्रिया क्या होगी? यह पशु चिकित्सक को पता है।
इसके अलावा जानवरों की किस नस्ल को बढ़ावा देना चाहिए? दुधारू पशु कौन सी होती है? आदि आपको अन्य जानकारी भी मिलती है।
आवेदन पत्र की जानकारी आप यहां से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में सरकार द्वारा किसानों के लिए एक आवेदन पत्र जारी किया गया है, जिसे किसान या पशुपालक डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।
इस आवेदन के साथ किसान अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन की कॉपी लगाकर आवेदन कर सकते हैं।
किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए पशुपालन के लिए लोन भी ले सकेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेना का प्रोसेस हमने ऊपर बता दिया है।
गाय भैंस लोन योजना
गाय भैंस ऋण योजना के तहत आप गाय, भैंसों के रखरखाव और उनके चारे के लिए सरकार से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकतर यह देखा जाता है कि पैसे की कमी के कारण लोग पशुओं को पालना बंद कर देते हैं या उन्हें बेच देते हैं जिससे देश में पशुओं की भारी कमी हो जाती है। ऐसे में सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
इस योजना के माध्यम से ऐसे लोग या पशुपालक जो गाय भैंस पालन करते हैं वे लोग उनके रखरखाव और चारे के लिए सरकार द्वारा संचालित गाय भैंस योजना के तहत ₹40000 से ₹120000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आप 1 भैंस खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए 60000 रुपए का लोन ले सकते हैं।
- और 1 गाय पर 40000 रुपए तक का लोन मिलता है।
- गाय-भैंस के अलावा अगर आप अन्य पशु (भेड़) खरीदना चाहते हैं तो आपको 5000 तक का लोन मिलता है।
- यदि आप 1 बकरी पर लोन लेना चाहते हैं तो आप 3600 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आपके पास ज्यादा जानवर हैं तो आपको प्रति पशु लोन दिया जाता है जिसके तहत आपको 160000 रुपए तक का लोन मिलता है।
गाय भैंस या पशुपालन के लिए कौन-कौन से बैंक लोन देती है?
सभी सरकारी और निजी बैंक अपने ग्राहकों को पशुपालन के लिए ऋण/loan प्रदान करते हैं।
इसके लिए आप किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 12 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है। जो लाभार्थी को गाय, भैंस या पशुपालन खरीदने और डेयरी इकाई स्थापित करने में मदद करता है।
पशुपालन के लिए ऋण/लोन प्रदान करने वाले कुछ मुख्य बैंक इस प्रकार हैं-
Sr No. | बैंकों के नाम |
1 | भारतीय स्टेट बैंक/State Bank of India |
2 | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया/Central Bank of India |
3 | बैंक ऑफ इंडिया/Bank of India |
4 | बैंक ऑफ बड़ौदा/Bank of Baroda |
5 | आईसीआईसीआई बैंक/ICICI Bank |
6 | एचडीएफसी बैंक/HDFC Bank |
7 | केनरा बैंक/Canara Bank |
8 | कोटक महिंद्रा बैंक/Kotak Mahindra Bank |
9 | पंजाब नेशनल बैंक/Punjab National Bank |
10 | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया/Union Bank of India |
11 | यूको बैंक/UCO Bank |
12 | आईडीबीआई बैंक/IDBI Bank |
13 | ऐक्सिस बैंक/Axis Bank |
14 | पंजाब एंड सिंध बैंक/Punjab & Sindh Bank |
15 | सिटी यूनियन बैंक/City Union Bank |
FAQ – गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे ले?
एक भैंस पर कितना लोन मिलता है?
सरकारी योजनाओं के जरिए आप एक भैंस पर 40783 रुपये से लेकर 60249 रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। लोन राशि भैंस की नस्ल, लोन के प्रकार या योजना और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।
एक गाय पर कितना लोन मिलता है?
अगर आप एक गाय पर लोन लेते हैं तो आपको ₹40,000 तक का लोन मिलता है, और 2 गाय के लिए ₹80,000 लोन मिलता है।
पशुपालन पर कितना लोन मिलता है?
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गाय खरीदने के लिए 40,783 रुपये, भैंस खरीदने के लिए 60,249 रुपये, सुअर खरीदने के लिए 16,237 रुपये, भेड़/बकरी खरीदने के लिए 4,063 रुपये और मुर्गी खरीदने के लिए 720 रुपये प्रति यूनिट का ऋण मिलता है।
निष्कर्ष/ Conclusion
आज हम जान गए हैं कि पैसा न होने पर भी गाय भैंस पर लोन कैसे मिलता है और एक भैंस पर कितना कर्ज/लोन मिलता है, साथ ही यह भी जाना कि इस लोन के लिए आवेदन कैसे करना है और इसकी पात्रता क्या है?
कोई भी लोन लेने से पहले उस लोन की ब्याज दर के बारे में जरूर जान लें। नहीं तो बाद में लोन चुकाने के दौरान आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है। जिससे आपको लोन चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हर बैंक की ब्याज दर अलग-अलग होती है, इसलिए लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दर की तुलना जरूर कर लें, साथ ही लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी हासिल कर लें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है या आपको इस आर्टिकल को पढ़कर सारी जानकारी मिली है, तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो बेझिझक हमसे पूछें, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे।