बकरी पालन लोन 2023 (Bakri Palan Loan): बकरी पालन लोन एक प्रकार का कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) है जिसका उपयोग बकरी पालन व्यवसाय के लिए किया जा सकता है किसी भी अन्य व्यवसाय की तरह, बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुछ राशि की आवश्यकता होती है इसके लिए, आप विभिन्न निजी और सरकारी बैंकों द्वारा दिए जाने वाले बकरी पालन ऋण/लोन का विकल्प चुन सकते हैं सरकार भी बकरी पालन लोन योजना (Bakri Palan Loan Yojana) का समर्थन कर रही है।
बकरी पालन लोन कैसे ले? (Bakri Palan Loan Kya Hai/Kaise Le)
जो लोग बकरी पालन व्यवसाय करना चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है और वाह बकरी नहीं खरीद पाते हैं जिसके कारण वह अपने व्यवसाय को बढ़ा नहीं पाते हैं उनके लिए सरकार एक योजना के तहत लोन प्रदान करती है बस इसके लिए आपको बैंक जाकर कुछ फॉर्म फिल करना है और आपको बैंक लोन प्रदान कर देगी।
बकरी पालन लोन जानकारी (Bakri Palan Loan Details In Hindi)
आर्टिकल नेम | बकरी पालन लोन कैसे? बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा। |
लोन का नाम | बकरी पालन लोन |
लोन के प्रकार | बिजनेस लोन |
बकरी पालन लोन लेने की आयु | 20 से 65 के बीच होनी चाहिए |
बकरी पालन लोन लेने के लिए दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ इत्यादि। |
बकरी पालन हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें, ऑनलाइन आवेदन | यहां क्लिक करें |
बकरी पालन लोन का उद्देश्य क्या है? (Bakri Palan Loan Ka Uddeshya Kya Hai)
बकरी पालन लोन के उद्देश्य यह है कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, बकरी पालन को बढ़ावा देना साथ ही साथ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना बकरी पालन लोन योजना सरकार के द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत गांव में रहने वाले सभी किसान लोगों को पशु पालन में मदद मिल सके और इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 2023 मैं बकरी पालन योजना की घोषणा की है! जिससे कि लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर पाएंगे।
बकरी पालन लोन लेने की पात्रता (Bakri Palan Loan Lene Ki Yogyata)
बकरी पालन लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है अगर आप सारे दस्तावेजों को सत्यापित करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं आएगी और आपको आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होगी चाहिए।
- यदि आप बकरी पालन फार्म खोलना चाहते हैं तो 10 बकरी और 1 बकरा लेना अनिवार्य है, अगर आप 20 लेते हैं तो उसके साथ 2 बकरा लेना भी अति आवश्यक है उसी के आधार पर बैंक आपको लोन देगा!
- बकरी पालन लोन के लिए कम से कम 0.20 एकड़ जमीन होनी चाहिए !
Note: अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप किसी का भी जमीन किराय, ठेके पर लेकर बैंक से एग्रीमेंट डाक्यूमेंट्स दस्तावेज जमा करके लोन ले सकते हैं!
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में बकरी पालन फार्म खोलना चाहते हैं तो आपके पास उस स्थान का गांव का प्रमाण पत्र भी होना अति आवश्यक है!
- लोन लेने के लिए आपके पास क्या दस्तावेज होना अति आवश्यक है जैसे कि एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या रिपोर्ट आदि अनिवार्य है।
बकरी पालन लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Bakri Palan Loan Lene Ke Liye Kon-Kon Se Documents Chahiye)
बकरी पालन लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी इन दस्तावेजों को जमा करके आप अपने व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं!
- पहचान दस्तावेज : आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइवरी लाइसेंस इत्यादि।
- ऐड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल इत्यादि।
- बकरी फार्म बिजनेस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट।
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- पासपोर्ट फोटो साइज।
बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा? (Bakri Palan Loan Kese Melega)
बकरी पालन लोन का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDBI BANK, केनरा बैंक से बकरी पालन योजना के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप दूसरा ziplone से 1 लाख रुपेश से 7 लाख रुपए तक ले सकते हैं।
अन्य बैंक जो लोन प्रदान करते हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं।
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- कॉमर्शियल बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
- नाबार्ड लोन
- राज्य सहकारी बैंक।
बकरे की भूख कैसे बढ़ाएं, बकरी चारा नहीं खाए तो क्या करें? | यहां क्लिक करें |
सरकार द्वारा बकरी पालन लोन (Goat Farming Loan By Government)
वर्तमान समय में भारत में बकरी पालन स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है लोगों के बीच बकरी पालन फेमस होने का प्रमुख कारण, बकरी का दूध और मांस की बढ़ती मांग को लेकर है इसी कारण लोग बकरी पालने में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार बकरी पालन व्यवसाय के लिए ऋण एव सब्सिडी प्रदान कर रही है।
भारत में बकरी पालन इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से देखा जा सकता है जो इस प्रकार है उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल इत्यादि में बकरी पालन किया जाता है क्योंकि इन राज्यों में पर्याप्त मात्रा में जलवायु उपलब्ध है।
बकरी पालन लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Goat Farming Loan Apply online)
बकरी पालन लोन योजना 2023 सब्सिडी आवेदन करने के लिए नीचे हमने आपको पूरी जानकारी दी है सबसे पहले आपको पीडीफ फाइल डाउनलोड कर लेना है और उस को ध्यान पूर्वक पढ़ना है, फिर उसको भर अप्लाई कर देना है दो से 3 दिन बाद आपको कॉल आएगी और आपसे कुछ सवाल पूछेंगे और जब आपने ऑनलाइन फार्म भरते समय जो जो दस्तावेज ओ भरा था उसके बारे में पूछेंगे और जब उन्हें संतुष्टि हो जाएगी तब और आपको लोन प्रदान कर देंगे।
बकरी पालन लोन योजना 2023 बिहार (Bakri Palan Loan Yojana 2023 Bihar)
बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत पत्रकार बिहार में 60% तक लोन शक्ति प्रदान कर रही है और जो सामान्य एवं पिछड़े वर्ग में आते हैं उनको 50% तक सब्सिडी प्रदान करें और जो लोग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कास्ट में आते हैं उनको 60% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है यह समय की आवेदक को 2.50 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाती है।
बिहार बकरी पालन योजना 2023 [Online Apply] | यहां क्लिक करें |
बकरी पालन लोन योजना 2023 मध्य प्रदेश (Bakri Palan Loan Yojana 2023 MP)
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार एक ऐसी योजना चला रही है यदि कोई भूमिहीन, कृषि मजदूर, लघु कृषक आवेदन करना चाहता है बैंक के द्वारा लोन लेना चाहता है साथ ही साथ सरकार सब्सिडी भी प्रदान कर रही है इस योजना के माध्यम से देश में बेरोजगार रहने वाले लोग बकरी पालन व्यवसाय शुरू करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं क्योंकि आए दिन बकरी के दूध और मांस की बढ़ती मांग को लेकर लोगों में बकरी पालन उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आप 10 बकरी और 1 बकरा से भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश बकरी पालन योजना 2023 | यहां क्लिक करें |
केनरा बैंक से बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें (Goat Farming Loan From Canara Bank)
भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन का व्यवसाय काफी तेजी से फैलता जा रहा है इसमें बहुत कम लागत लगती है और मुनाफा ज्यादा होता है और लोग इससे बहुत दिलचस्पी से भी बकरी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास धन की होने के कारण वह अपना व्यवसाय नहीं कर पाते है बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए केनरा बैंक (Canara Bank) लोन प्रदान कर रही है।
लोन राशि | व्यवसाय की जरूरतों के अनुसार तय की जाती है |
लोन अवधि | 4 से 5 वर्ष |
लोन सुरक्षा | 1 लाख रुपये तक के लोन के लिए, लोन राशि से बनाई जाने वाली संपत्ति को गिरवी रखना होगा। मतलब जब लोन नहीं चुकाया जाएगा, तब तक लोन की रकम से जो काम हो रहा है, उस पर बैंक का अधिकार होगा. |
1 लाख रुपये से अधिक के ऋण/लोन के लिए सुरक्षा | 1 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए, सुरक्षा ऋण राशि से बनाई जाने वाली भूमि और संपत्ति का बंधक होगी। |
बकरी पालन के लिए नाबार्ड लोन (Nabard Loan for Goat Farming)
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) का मुख्य फोकस पशुधन व्यवसाय के विकास पर है। जिसके लिए नाबार्ड विभिन्न ऋण/loan योजनाएं चला रहा है।
नाबार्ड विभिन्न बैंकों या ऋण देने वाली संस्थाओं की मदद से बकरी पालन के लिए ऋण/लोन प्रदान करता है।
नाबार्ड की योजना के तहत, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC / ST category) के लोगों को बकरी पालन पर 33% सब्सिडी मिलेगी।
अन्य जो ओबीसी और सामान्य वर्ग (OBC and general category) के अंतर्गत आने वाले लोगों को 25% सब्सिडी मिलेगी।
जो कि अधिकतम 2.5 लाख (2,50,000) रुपये है।
नाबार्ड के अंतर्गत निम्नलिखित बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं से ऋण/Loan मिलता है-
Sr. No. | बैंक और वित्तीय संस्थाएं |
---|---|
1. | वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) |
2. | क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) |
3. | राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (State Cooperative Agriculture and Rural Development Bank) |
4. | राज्य सहकारी बैंक (State Cooperative Bank) |
5. | शहरी बैंक (Urban Bank) |
आईडीबीआई बैंक से बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें (Goat Farming Loan from IDBI Bank)
आईडीबीआई बैंक (IDBI BANK) बकरी पालन के लिए लोन प्रदान करता है इस योजना का नाम Agriculture Finance Sheep & Goat Farm हैं इस योजना में सरकार भेड़ बकरी पालन करने के लिए लोन प्रदान कर रही है IDBI BANK बैंक न्यूनतम राशि 50000 रुपए और अधिकतम राशि 20 लॉक रुपए तब मिलती है।
बकरी पालन का लोन कैसे मिलता है (Bakri Palan Ka Loan Kese Milta Hai)
बकरी पालन लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी शहर के बैंक में जाना है, और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करना है जो इस प्रकार है Project Report, ITR Sleep, Pen Card, Aadhar Card, Bank Account No. और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट वेरीफाई करने के बाद ही बैंक लोन प्रदान करेगा।
तो ऐसे में
आप अपने नजदीकी पशुपालन केंद्र में भी जाकर वहां से बकरी पालन योजना 2023 के अंतर्गत अपनी बकरियां खरीदने के लिए लोन का आवेदन कर सकते हैं। यदि आप बैंक द्वारा दिए गए सारे दस्तावेजों को पुरा सही-सही भरकर जमा कर देते हैं तो आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
बकरी पालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है (Bakri Palan Ke Liye Konsa Bank Loan Deta Hai)
यदि आप बकरी पालन कार्य व्यवसाय के बारे में सोच रहे हैं तो आप किसी भी बैंक सरकारी या प्राइवेट किसी से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं वर्तमान समय में आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से एग्रीकल्चर, फाइनेंस शीप एंड गोट फार्म योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं!
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया योजना के अंतर्गत आप 50000 से 5 लाख तक की लोन धन राशि बैंक से प्राप्त कर सकते हैं जब आप बकरी पालन के लिए फॉर्म का आवेदन करते हैं उसमें बकरियों की संख्या जितनी होती है उसी के आधार पर आप लोन प्राप्त पाएंगे।
10 बकरी पर लोन कितना मिलेगा (10 Bakri Par Loan Kitna Milega)
अगर आप 10 बकरी पालते हैं तो 50 हजार से 1 लाख तक का लोन मिल जाएगा सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों लोगो को 2023 मैं लोन प्रदान कर रही है जिससे कि व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सके।
बकरी पालन लोन की विशेषताएं
बकरी पालन लोन किया विशेषता है कि आप बैंक से लोन प्राप्त करने के बाद अपना खुद का एक व्यवसाय बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसके माध्यम से अपना और बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं बकरी एक ऐसा जानवर पशु है जो हर 6 महीने में 2 से 3 बच्चे देती है जिससे बकरियों की संख्या बढ़ती जाती है और हमारा बकरी पालन व्यवसाय में भी धन वृद्धि अच्छी होती है।
Bakri Palan Loan हेल्पलाइन नंबर
यदि आप बकरी पालन लोन योजना के बारे में कुछ भी सवाल पूछना चाहते हैं या फिर फॉर्म फिल करने में कुछ भी समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपने समस्याओं का हल निकाल सकते है।
हेल्पलाइन नंबर- 06122230642
20 बकरी पर कितना लोन मिलता है (20 Bakri Par Kitna Loan Milta Hai)
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने बकरी पालन योजना 2022 मैं घोषणा की है जैसे कि बकरी पालन करने वाले लोगों की आय के साथ ही साथ रोजगार में बढ़ोतरी होगी । अगर आप 20 बकरी खरीदना चाहते हैं तो केंद्र सरकार 1 लाख से 1.5 लाख तक लोन प्रदान कर रही है ।
बकरी पालन लोन से संबंधित प्रश्न (FAQ)
-
Bakri Palan Ke Liye Loan Kaha Se Milta Hai?
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में जाना है और वहां पर बकरी पालन लोन योजना आवेदन के लिए आपको एक पीडीएफ फाइल फॉर्म भरकर जमा कर देना है 5 से 6 दिन में आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।
-
बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए जमीन की कितनी आवश्यकता पड़ेगी?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना बकरी पालना चाहते हैं अगर आप एक बकरी रखते हैं तो उसके लिए 20 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता पड़ेगी यदि आप 10 बकरी पालना चाहते हैं तो उसके लिए 200 वर्ग फिट जगह की आवश्यकता पड़ेगी।
-
भेड़ बकरी पर लोन कैसे ले?
भेड़ और बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से कम ऋण ब्याज दर पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, फॉर्म को फिल करना होगा और आपको बैंक कम ब्याज पर लोन प्रदान कर देगा।
-
बकरी पालने के लिए लोन कहां से लें?
बकरी पालन के लिए लोन जो बैंक देता है उनके नाम निम्नलिखित इस प्रकार है।
● क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
● शहकारी बैंक
● वाणिज्यक बैंक
● राज्य सहकारी बैंक
● ग्रामीण विकास बैंक -
बकरी पालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है?
IDBI BANK बकरी पालन के लिए लोन प्रदान करता है [Agriculture Finance Sheep & Goat Rearing] के अंतर्गत आप बकरी पालन के लिए आईडीबीआई बैंक से न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 500000 रुपए ले सकते हैं।
-
10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा?
10 बकरियों पर बैंकों से ₹400,000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है, बकरी पालन योजना 2023 बकरी पशुपालन बंधक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को दिया जा सकता है जिन्हें अपना नया बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने की आवश्यकता है।
-
बकरी पालन के लिए आवेदन कैसे करें?
बकरी पालन योजना के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। वे इस प्रकार हैं- आवेदक की फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए अनिवार्य)
-
नाबार्ड से लोन कैसे लिया जाता है?
यहां बैंक कर्मचारी आपकी लोन रिक्वेस्ट नाबार्ड बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक को भेजेगा। यदि आवश्यक हो तो आप सीधे अपने नजदीकी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैं में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके दस्तावेज सत्यापन/verification के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में जाएंगे।
Bakri Palan Review
यहां पर हमने आपको बकरी पालन लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है! जैसे कि बकरी पालन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें, बकरी पालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है! साथ ही हमने यह भी बताया आपको कि किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी!
आशा करता हूं कि आप हमारी दी गई जानकारी से संतुष्ट है!
अगर आपके मन में कोई सवाल, प्रश्न हो या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं ।
पशुपालन से संबंधित अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए => यहां क्लिक करें
20 बकरीया चाहिए