बकरे की भूख कैसे बढ़ाएं, बकरा चारा नहीं खाए तो क्या करें?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बकरे की भूख कैसे बढ़ाएं, बकरी चारा नहीं खाए तो क्या करें? इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं। यदि आपके बकरी पालन में कोई बकरी चारा नहीं खाती है या बकरा भूखा रहता है। तो आपको हमारी नीचे दी गई जानकारी से बहुत मदद मिलेगी। जिससे आप अपनी बकरी और बकरों की भूख बढ़ा सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

बकरे की भूख कैसे बढ़ाएं?

आप भी बकरी पालन करते हैं तो बकरियों के बाड़े में कुछ बकरे या बकरियां ऐसी भी होंगी जो चारा या खाना बहुत कम खाती होगी और आपको इस बात का जरूर पता होगा कि बकरियां कम खाना खाएंगी तो वह दूध भी कम देंगी. कम चारा खाने वाली बकरी के बच्चे भी बहुत कमजोर होते हैं।

इसके लिए आपको बकरे की भूख बढ़ाने के लिए समय-समय पर लिवर टॉनिक देना चाहिए यदि बकरे को चारा खाते समय कोई समस्या आती है तो पहले उस समस्या को दूर करें, ताकि बकरे चारा ठीक से खा सकें। हम आपको बता दें कि बकरों की भूख बढ़ाने के लिए बकरों को अलग-अलग तरह की दवाइयां भी दी जाती है जिससे बकरे अच्छी तरह से खाना खाने लगते है।

बकरियों की भूख बढ़ाने के लिए Herbal Liver Tonic, Growel Growlive Forte, Vetenex Lysoguard, Refil Animal Care Doodh Gain, HB Strong और Ruchamax Powder यह दवाई दे सकते हैं।

Herbal Liver Tonic यह दवा आपको मार्केट के अंदर बहुत आसानी से मिल जाएगी इस दवा को बकरियों के अलावा आप गाय, भैंस और भेड़ आदि भूख बढ़ाने के लिए दे सकते हैं इस दवा में विटामिन, खनिज और जड़ी बूटियों का मिश्रण होता है यह दवा आपको पशु चिकित्सालय में भी आसानी से मिल जाएगी और इस दवा को आप Amazon या Flipkart से भी ऑर्डर कर सकते हैं यह 1 लीटर से लेकर 10 लीटर में मिलती है इसे बकरियों की संख्या के हिसाब से खरीद लेना।

‌‌‌बकरी की भूख बढ़ाने का घरेलू उपाय
बकरी की भूख बढ़ाने का फार्मूला
यहां क्लिक करें

बकरे को कितनी मात्रा में दवा देनी चाहिए?

जब आप दवा को खरीदते हैं तो इसके अंदर एक पर्ची आती है जिस पर यह लिखा होता है की बकरी को यह दवा कैसे दें या फिर इसके डब्बे पर लिखा हुआ होता है यदि आपको कहीं पर लिखा हुआ नहीं मिलता है। तब आप पशु डॉक्टर से सलाह जरूर लें या फिर आप जिस मेडिकल से दवा खरीद रहे हैं उनसे भी जानकारी ले सकते हैं

ध्यान में रखने वाली बात– इस दवा को आप सीधे धूप वाली जगह में ना रखें, आपको यह दवा ठंडे स्थान पर रखनी है तथा इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

बकरा चारा नहीं खा रहा है क्या करें?

यदि बकरा चारा नहीं खा रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आप यहां कुछ कदम उठा सकते हैं:

  • बकरे के स्वास्थ्य की जाँच करें: पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम यह सुनिश्चित करना है कि आपके बकरे किसी भी प्रकार की कोई बीमारी तो नही है। सुस्ती, दस्त, खाँसी, या असामान्य व्यवहार जैसी बीमारी के लक्षणों के लिए बकरे की जाँच करें। यदि आपको संदेह है कि आपकी बकरा बीमार है, तो तुरंत पशुचिकित्सक से परामर्श करे।
  • चारे का निरीक्षण करें: आप जो चारा उपलब्ध करा रहे हैं उसकी गुणवत्ता की जाँच करें। सुनिश्चित करें कि यह ताजा, साफ और फफूंद, धूल या दूषित पदार्थों से मुक्त हो। कभी-कभी, यदि चारा खराब हो या खराब गुणवत्ता का हो तो बकरे खाने से इंकार कर सकते हैं।
  • बकरे के मुंह की जांच: कई बार बकरे के मुंह के अंदर छाले पड़ जाने के कारण भी बकरा चारा नहीं खाता है या फिर उनके दांत में कीड़े लगने के कारण भी बकरा चारा नहीं खाते हैं इसलिए उनके मुंह की जांच अवश्य करें।
  • डिवर्मिंग: बकरे को हर 3 महीने में डिवर्मिंग करवाना जरूरी होता है क्योंकि बकरा जो भी कुछ कहते हैं उनसे कई तरह की बैक्टीरिया उनके पेट में चले जाते हैं जिससे उनके पेट में कीड़े पैदा हो जाते हैं जिसकी वजह से बकरा चार खाना छोड़ देते हैं इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें की समय से अपने बकरे की डिवर्मिंग अवश्य करवाये।
  • पेट की समस्या: कई बार बकरा कुछ ऐसी चीज खा लेते हैं जिसकी वजह से उनके पेट में गैस बनने लगता है जिसकी वजह से बकरा खाना खाना छोड़ देते हैं इसके लिए आप अपने बकरे को रोजाना सेंधा नमक जिसे काला नमक कहा जाता है उसके आहार में अवश्य मिला कर दें इससे उनकी पाचन क्रिया सही से काम करेगी।
  • पशुचिकित्सक से परामर्श लें: यदि बकरी का खाने से इंकार करना जारी रहता है, तो संपूर्ण जांच और निदान के लिए पशुचिकित्सक से परामर्श लें। वे बकरी की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर विशिष्ट मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं।

ध्यान में रखने वाली बात– बीमार बकरों को स्वस्थ बकरों से अलग रखें।

बकरी पालन कैसे करें?यहां क्लिक करें

बकरे की भूख बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप बकरी पालन करते हैं और आपके बकरे को कम भूख लगते हैं या फिर आप का बकरा कम खाना खाता है बकरिया या बकरों की भूख बढ़ाने के लिए इन्हें दवाइयां दी जाती है जो कई प्रकार की होती हैं।

Growel Growlive Forte, Herbal Liver Tonic, Refil Animal Care Doodh Gain, HB Strong, Vetenex Lysoguard और Ruchamax Powder आदि।

बकरे की भूख बढ़ाने की दवा

पशुपालक भाइयों वैसे तो पशुओं भूख बढ़ाने के लिए बाजार में कई दवाइयां उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने बकरों को दे सकते हैं लेकिन इनमें से जो दवा सबसे अच्छी और कारगर साबित होती है उसके बारे में मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं। अगर आप ये दावा अपनी बकरी या बकरे को देते हैं तो आपको 2 से 3 दिन के अंदर ही असर दिखना शुरू हो जाएगा और आपकी बकरे ज्यादा से ज्यादा चारा (खाना) खाने लगेगा. यह दवा कितनी देनी है और कितने दिन तक देनी है इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई तालिका में मिल जाएगी।

दवा का नामबकरे का वजनदवा की मात्रादिन
Brotone30 किलोग्राम से 40 किलोग्राम15ml से 20ml प्रतिदिन15 से 20 दिन तक
Himalaya Liv.5230 किलोग्राम से 40 किलोग्राम15ml से 20ml प्रतिदिन15 से 20 दिन तक
HB Strong30 किलोग्राम से 40 किलोग्राम2.5 ग्राम दिन में 2 बार3 से 4 दिन तक
Vitakind-Liv Syrup30 किलोग्राम से 50 किलोग्राम50ml प्रतिदिन1 से 3 महीने तक
OstoVet FORTE 40 किलोग्राम से 50 किलोग्राम50ml प्रतिदिन1 से 3 महीने तक

ध्यान देने वाली बात: कुछ बकरों का वजन कम होता है आप उनके वजन के अनुसार लिवर टॉनिक दवा की मात्रा को काम करके दे सकते हैं अगर बकरों का वजन 10 से 30 किलो के बीच में है तो आप इस दवा की मात्र आधा कर दें।

Growel Growlive Forte: यह दवा भूख बढ़ाने की दवा है इसे बकरी, कुत्तों, गाय, भैंसों, घोड़ों, भेड़ों, पोल्ट्री और पक्षियों आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं यह दवाई बकरे के भोजन को पचाने में मदद करती हैं जिससे बकरों को भूख अधिक लगती हैं। यह दवा आपको मेडिकल स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी या फिर पास ही के पशु चिकित्सालय में भी मिल जाती है। लेकिन यह दवा बहुत महंगी आती है

सस्ती दवा का नाम Ruchamax Powder: अगर एक बार इसका उपयोग बकरी या बकरों पर कर लेते हैं तो आपको यह दवा काफी फायदेमंद होगी हालांकि कई उपयोगकर्ताओं ने इस दवा को काफी फायदेमंद बताया है इसलिए हम भी अपनी बकरियों के लिए इसी दवा का उपयोग करते हैं।

यह दवा बकरियों को कैसे दी जाती है यह दवा बकरी या बकरे को प्रतिदिन 25 से 30ML एक बकरे को देनी होती है ( बछड़ों, भेड़, सूअर, गाय, घोड़ों आदि के लिए भी ) वह आपको इसके डब्बे पर भी लिखा मिल जाएगा कि यह दवा कैसे देनी है और कब देनी है तथा कितनी देनी है आप पशु को दिन में एक बार ही दें।

मछली पालन कैसे करें?, Machhali Palan Ka Tarikaयहां क्लिक करें

‌‌‌बकरे को मोटा करने का घरेलू उपाय

  • जड़वाली फसलें: आप बकरे को गाजर और चुकंदर मिलाकर खिला सकते हैं। ऐसा करने से बकरे का वजन बढ़ता है। अगर आप ज्यादा संख्या में नर बकरियां पालते हैं तो आप उन बकरियों को दे सकते हैं जिन्हें आप बेचने की सोच रहे हैं।
  • गोभी की पतियां: अगर आप सब्जियों की खेती करते हैं तो आप गोभी के पत्ते और गाजर के पौधे और मूली के पत्ते खिला सकते हैं। यह बकरे का वजन बढ़ाने का उपाय। अगर आप खेती नहीं करते हैं तो भी आप अपने घर के अंदर एक या दो क्यारियों में गाजर और मूली उगा सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद भी रहेगा।
  • नेपियर या हाथी घास: नेपियर या हाथी घास में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह आपकी बकरे का वजन बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके अंदर प्रोटीन 8 से 10 प्रतिशत, कच्चा फाइबर 30 प्रतिशत और कैल्शियम 0.5 प्रतिशत और पाचन क्षमता होती है। 60 प्रतिशत तक। इस चारे का प्रयोग आप दलहनी चारे के साथ भी कर सकते हैं.

भारत में आप एक वर्ष में इस घास की 6 से 7 कटाई ले सकते हैं और हाथी घास की प्रत्येक कटाई में 250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चारा आसानी से प्राप्त हो जाता है। इसे आप 5 से 8 पीएच की रेत में उगा सकते हैं और यह गर्मियों की फसल है। यह 31 डिग्री एरिया में बहुत अच्छा काम करता है। यदि तापमान 15 डिग्री से नीचे चला जाता है तो उपज कम हो जाती है।

बकरे को तंदुरुस्त बनाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

bakre ko tandrust banane ke liye kya khana chahiye

अगर आप भी अपने बकरे को तंदुरुस्त या बकरे का वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बकरे को प्रतिदिन खाने में दाने के साथ सूखा चारा होना चाहिए।

  • दाने में- 57% मक्का, 20% मूंगफली की खाली, 2% मिनरल मिक्चर, 1% नमक होना चाहिए।
  • सूखे चारे में बकरी या बकरों के लिए सूखी पत्तियां, गेहूं और धान का भूसा, उरद और अरहर का भूसा देना चाहिए।

यह सब देने से बकरे में तंदुरुस्ती आती है बकरे का वजन बढ़ाने के लिए 4XG Ultra Mass Ultimate GOAT Weight Gainer को 1.2 ग्राम प्रति किलो बकरे के वजन के अनुसार देना है अगर बकरे का वजन 30 किलो का है तो 30 ग्राम देना है।

बीटल बकरी फार्म: खोलने से पहले क्या करेंयहां क्लिक करें

क्या बकरियों को रात में चारा चाहिए?

बकरियां दिन में खुले में चरते समय अपना पेट पूरी तरह से भर लेती है जिसके कारण बकरियों को रात में भूख नहीं लगती इसलिए बकरियों को रात में चारा नहीं चाहिए। अगर आप अपनी बकरियों को बाहर चराने के लिए नहीं ले जाते हैं और घर पर ही भूसा, चारा या दाना देते हैं तो बकरियों को रात के समय भूख लग सकती है। इसलिए आप घर पर ही चारा देते हैं तो आपको रात के समय भी बकरियों को चारा देना चाहिए। सामान्य बकरियों को दिन में 1 दिन में 3.5 से लेकर 4 किलो तक चारा खाती है।

बकरा कुछ न खाये तो किया दे?

अधिकतर बकरे ऐसे होते हैं जो बाड़े में खाना खाना पसंद नहीं करते हैं इसलिए जो बकरे बाड़े में खाना नहीं खा रहे हैं उन बकरों को बाहर खुले में चराने के लिए ले जाएं क्योंकि बकरे या बकरियां खुले में चरना पसंद करती हैं। बकरे को खाने में चारा, सूखी घास, पेड़ों की पत्ते, दाना, जवार, बरसीम आदि यह सब देना चाहिए। सर्दी या बरसात के मौसम में बकरों को बुखार या निमोनिया हो जाता है जिससे बकरा खाना नहीं खाता है इसलिए आप पास ही के पशु चिकित्सालय में अपने बकरे को लेकर जाएं और उसका चेकअप करवाएं।

महाराष्ट्र शेळी पालन योजना 2023यहां क्लिक करें

FAQ. बकरों से संबंधित प्रश्न – उत्तर

बकरी को क्या खाना पसंद है?

बकरियों को खाने में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आहार पसंद है जैसे- पेड़ के पत्ते, सूखी खास, हरी घास, झाड़ियां, अंगूर, दूब घास, अलफलफा, छोटे पेड़ पौधे आदि। और अनाज की थोड़ी मात्रा भी शामिल है।

बकरे की हाइट कैसे बढ़ाए

बकरे की हाइट बढ़ाने के लिए आप बकरे को रोजाना 30 से 50 ग्राम असालिया खिला सकते हैं। आप बकरों के चारे और खाने में असालिया मिलाकर बकरों को खिला सकते हैं। असालिया आपको किसी भी किराने की दुकान पर 150 से 200 रुपये प्रति किलो मिल जाएगी।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बकरे की भूख कैसे बढ़ाएं, तंदुरुस्त कैसे बनाएं इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। आप हमें कमेंट कर के बताएं कि आप अपने बकरे की तंदुरुस्ती और वजन बढ़ाने के लिए क्या करते हैं और खाने में क्या देते हैं। इस आर्टिकल में अगर आपकी कोई राये है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यह पोस्ट केसी लगी?
+1
6
+1
2
+1
1

[2] कमेंट/सुझाव देखे

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये