कुत्ता पालन कैसे करे [अक्टूबर 2023], कुत्ते पालन व्यवसाय/बिज़नेस कैसे करे, योजना

कुत्ता पालन कैसे करें? (kutta palan kaise karen)

अगर आप कुत्ता पालना चाहते हैं तो मार्केट से खरीद कर ला सकते हैं वहां पर आपको छोटे पिल्ले से लेकर बड़े कुत्ते उपलब्ध हो जाएंगे अपनी आवश्यकता अनुसार उन्हें लाकर पाल सकते हैं यदि आप छोटे बच्चे को खरीद कर लाते हैं तो सबसे पहले आपको डॉगी के पिल्ले के लिए सेट तैयार करना होगा जो कि आप 3×3 फिट का बना सकते है। और उसके नीचे कुछ घास फूस डाल सकते हैं जिससे बच्चे को ठंड ना लगे और समय-समय पर सैड की साफ सफाई करना चाहिए जिससे डॉगी बीमार ना हो और दिन में तीन से चार बार पिल्ले को दूध पिलाना चाहिए वह भी हल्का गुनगुना गर्म करके।

Dog Farming

कुत्ता पालन व्यवसाय शुरू कैसे करें? (Dog Farming Business in Hindi)

यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो उसके साथ साथ भी यह कार्य कर सकते हैं और यदि नहीं करते तो आप कुत्ता पालन करके अपना व्यवसाय कार्य को शुरू कर सकते हैं कुत्ता में अनेक प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है उन्हें पालकर और ब्रीडिंग करवा कर उनके बच्चे को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

कुत्ता पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए डॉग कहां से खरीदें?

वर्तमान समय में हर कोई कुत्ता पालना चाहता है क्योंकि कुत्ता हमारी घर की रखवाली करता है जरा सा भी रात में खट खट होता है तो कुत्ते की आंख खुल जाती है और वह जोर-जोर से भोकने लगता है भले ही इंसान की आंख ना खुले। कुत्ता पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले डॉग फार्म जाना होगा जाहा पर आपको सस्ते दामों में डॉग उपलब्ध हो जाएंगे आप अपनी आवश्यकतानुसार डॉग खरीद कर ला सकते हैं फिर उन्हें बेचकर आप दुगनी कमाई कर सकते हैं।

कुत्ता पालन के लिए उपयोगी कुत्ते की नस्ल

वैसे तो कुत्तों के अनेक प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है किंतु आज हम आपको विशेष कुत्तों की प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार है

● पग- पग डॉग की पहचान कराने की आवश्यकता नहीं होती यह स्वयं में ही विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह बहुत छोटे होते हैं और बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं इनका चेहरा ब्लैक होता है हर कोई पग डॉग को खरीदना चाहता है।

● लेब्राडोर- यह डॉग की प्रजाति ऐसी प्रजाति है जो हमारे देश में अधिक पसंद करते हैं यह बहुत ही जागरूक तेज होते हैं इसीलिए इन्हें आसानी से सब कुछ सिखाया जा सकता है और यह हर इलाके मोहल्ले में अपने आप को ढाल लेते हैं आप इस डॉग से निसंकोच व्यवसाय कर सकते हैं यह आपके व्यवसाय लिए बहुत ही लाभदायक है

● डालमेटियन- इस डॉग को ज्यादातर अपने घर की सुरक्षा के लिए पाला जाता है जिससे कि यह हमारे घर की चौकीदारी बखूबी करें यह डॉग अपने मालिक का कहना अच्छे से मानते हैं किंतु यह डॉग ग्रीष्म ऋतु में ही अपना जीवन यापन कर सकते हैं, लेकिन यह शीत ऋतु की जलवायु में अपना जीवन यापन नहीं कर सकते है।

● जर्मन शेपर्ड- यह डॉग की प्रजाति भारत में हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाती है यह डॉग बुद्धिमानी, चतुर, साहसी और हमेशा सचेत रहते हैं इस कुत्ते को विदेश में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है वर्तमान समय में इन कुत्तों को निगरानी में रखा जाता है और इनके सूंघने की क्षमता अधिक होती है।

● दच्शुंद- यह डॉग अपने आप में ही एक पहचान है डॉग की हाइट अन्य डॉग की तुलना में बहुत कम होती है और इसके पैर बहुत ही छोटे होते हैं सर्वप्रथम इन कुत्तों को खरगोश का शिकार के लिए पाला जाता था धीरे-धीरे लोग अपने शौक के लिए पालने लग गए।

● इंडियन स्पीट्ज़- भारत में पोमेरियन डॉग और इंडियन स्पीट्ज़ डॉग मैं कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है भले ही यह डॉग की प्रजाति अलग है पोमेरियन डॉग का कद बहुत छोटा होता है और उनके चेहरे पर घने बाल होते हैं और इंडियन स्पीट्ज़ डॉग पोमेरियन डॉग की तुलना में बड़े होते हैं और यह कुत्ते कम बीमार होते हैं।

● डोबरमेन- यह कुत्ते को पूरे वर्ल्ड में पुलिस व आर्मी के कार्यों के लिए किया जाता है इनमें सूंघने की क्षमता अधिक होती है और यह हमेशा चौकन रहते हैं और इनकी यह खासियत है यह हर मौसम में अपने आप को डाल लेते हैं।

बकरी पालन योजना से सम्बंधित अन्य पोस्ट

कुत्ता पालन व्यवसाय के लिए जगह

आगर आप कुत्ता पालन व्यवसाय करने से पूर्व उनके रहने के लिए आपको स्थान की आवश्यकता पड़ेगी जहां पर आप अपना कुत्ता पालन व्यवसाय कर पाएंगे और डॉग के लिए पर्याप्त वातावरण भी होना चाहिए जिससे कि कुत्ते बीमार ना हो। कुत्ता पालन के समय आपको दो सैड का निर्माण करना होगा जिसमें नर कुत्ता और मादा कुत्ता को अलग अलग रखना होगा क्योंकि प्रजनन के बाद मादा कुत्ते को 1 वर्ष पश्चात ही बच्चे के लिए तैयार नहीं करना चाहिए।

अगर आप व्यवसाय के लिए डॉग पालते हैं तो आपको नर और मादा डॉग दोनों ही खरीदने होंगे जो कि मार्केट में आपको 60 हजार रुपए में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और इनके रहने के लिए अलग-अलग स्थान बनाना होगा जिसमें इन्हें रखा जा सके और जब प्रजनन के 6 माह बाद डॉग के बच्चे होते हैं उन्हें बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कुत्ता पालन व्यवसाय के लिए आवश्यकताएं

हेलो दोस्तों अगर आप कुत्ता पालन व्यवसाय करना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं उनके लिए आप किन-किन चीजों की आवश्यकता है पड़ेगी तो के बारे में नीचे संक्षेप में दिया गया है।

  • सबसे पहले आपको जमीन की आवश्यकता पड़ेगी
  • यदि आप डॉग फॉर्मिंग खोलना चाहते हैं तो सरकार से 1 साल का एग्रीमेंट बनाना पड़ेगा।
  • डॉग पालन व्यवसाय ऐसे स्थान पर करें जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  • कुत्ते के रहने के लिए सैड निर्माण करने के लिए कुछ इटें और सीमेंट की चादर आवश्यकता पड़ेगी।
  • कुत्ते को भोजन के साथ-साथ मांस का देना भी अति आवश्यक है तभी डॉग का शरीर तेजी से ग्रोथ होगा।

कुत्ता पालन व्यवसाय की मार्केट

कुत्ता पालन व्यवसाय का अवलोकन कराना हमारा यह तात्पर्य है कि मार्केट में इसकी डिमांड कितनी है यदि वर्तमान समय में देखा जाए तो हर घर में कुत्ते पालते हैं किसान भाई अपने खेत में जानवर या बंदर ना आए और उनकी फसल को नष्ट ना करें इसलिए कुत्तों को पालते हैं इसके अतिरिक्त जैसे पुलिस, मिलिट्री, सीआईडी अन्य विभाग मैं कुत्तों की आवश्यकता होती है इसीलिए मार्केट में कुत्तों की बहुत डिमांड है।

ऑनलाइन मार्केटिंग

अगर आप कुत्ते का ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते हैं तो फेसबुक पर कुत्ते के बारे में लिखकर या इमेज फोटो को अपलोड कर सकते हैं फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि पूरे विश्व में हर कोई यूज़ करता है जिसे देखकर लोग आकर्षित होकर खरीदना चाहेंगे।

दूसरा माध्यम यह है कि आप इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर भी डॉग्स के फोटो को अपलोड कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को भी हर कोई यूज़ करता है आपको अपने मोबाइल से टेक सेल्फी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर देना है उसके बाद ऑनलाइन डॉग सेलिंग का मार्केटिंग कर पाएंगे।

ऑफलाइन मार्केटिंग

अब हम बात करते हैं ऑफलाइन डॉग व्यवसाय के बारे में उसके लिए आपको मार्केट जाकर डॉग के कुछ प्रिंटआउट पोस्टर निकलवाने होंगे फिर उस पोस्टर को गांव में जाकर प्रचार या दीवार पर चिपकाना होगा जिससे लोगों को पता चलेगा कि आप डॉग बेचने का व्यापार करते हैं।

यदि आप अपने कारोबार में जल्दी मुनाफा पाना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवसाय को कीजिए जिससे आपको मैं व्यवसाय कार्य में जल्दी सफलता मिलेगी।

नर और मादा कुत्तों में प्रजनन की जानकारी

दोस्तों अगर आप डॉग फार्मिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मेल डॉग व फीमेल डॉग दोनों के प्रजनन कब और कैसे कराएं उसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित इस प्रकार दी गई है।

मादा कुत्ते के लिए प्रजनन: मादा कुत्तों को प्रजनन के लिए ले जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो क्योंकि यह आयु मादा कुत्ते के प्रजनन के लिए उपयुक्त होता हैं और यह कार्य करने से पूर्व आप एक बार डॉक्टर से सलाह जानकारी अवश्य ले।

  1. मादा कुत्ते 1 वर्ष में एक बार ही बच्चे को जन्म देते हैं इन्हें एक बार ही प्रजनन करवाना कुत्ता पालन के लिए लाइसेंस चाहिए कई भाई 1 वर्ष में दो बार प्रजनन करवा देते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करवाना है।
  1. मादा कुत्ते अपनी लाइफ में केवल 6 प्रजनन कर बच्चे को जन्म देती है।

नर कुत्ते के लिए प्रजनन: प्रजनन कराने से पूर्व यह जांचने की कुत्ते को कोई रोग बीमारी ना हो वाह एकदम स्वस्थ तंदुरुस्त होना चाहिए कुत्ते की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो तभी नर कुत्ते से प्रजनन करवाना चाहिए।

  1. एक बात का हमेशा ध्यान रखें प्रजनन कराने से 2 दिन पूर्व कुत्ते की जांच पशु चिकित्सालय से अवश्य करा लें।

कुत्ता पालन व्यवसाय में कुल लागत

हेलो दोस्तों अगर आप डॉग पालन व्यवसाय करना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं इसमें कितना खर्चा आएगा तो उसके बारे में आपको मैं पूर्ण जानकारी दूंगा सबसे पहले आपको सेंड का निर्माण करना होगा जिसकी लागत 80 हजार रुपए तक हो सकती है फिर आपको हर प्रजाति के डॉग का जोड़ा डॉग खरीदना होगा मेल व फीमेल दोनों ही, जिसका खर्चा 1 लाख 20 हजार रुपए तक आएगा फिर आप उनका ब्रीड करवा कर दुगना पैसा कमा सकते हैं।

कुत्ता पालन के लिए लाइसेंस

कुत्ता पालन व्यवसाय के लिए जो लाइसेंस हम बनाते हैं उसकी अवधि 1 वर्ष होती है किंतु 1 वर्ष समाप्त होने से 1 माह पहले हमें दोबारा रिन्यू करवा लेना चाहिए।

कुत्ता पालन व्यवसाय के लिए ट्रेनिंग

अगर आप कुत्ता पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी होगी उसके पश्चात ही आप अपने व्यवसाय के लिए कुत्ते को खरीदें है क्योंकि अगर आपको डॉग के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होगी तो कस्टमर को क्या जानकारी देंगे।

कुत्ता पालन व्यवसाय में होने वाले लाभ

वर्तमान समय में इंसान कुत्ता पालना बहुत पसंद करता है इसीलिए बाजार में खरीदने वालों की मांग अधिक रहती है इस व्यवसाय को करके आप प्रतिमा हजारों रुपए कमा सकते हैं हालांकि इसकी आमदनी कस्टमर पर निर्भर करती है क्योंकि जितने अधिक ग्राहक होंगे आपकी उतनी अधिक कमाई होगी।

कुत्ता पालन व्यापार में जोखिम

■ दोस्तों मैं आपको एक बता दूं ऐसा कोई भी व्यापार नहीं है जिस कार्य मैं रिक्स ना हो, कोई भी कार्य करने से पहले आपको उसके बारे में जानकारी लेकर और समझदारी से करना होगा तभी आप अपने व्यापार कार्य करने में सफल हो पाएंगे।

■ अगर आप डॉग फार्मिंग वेबसाइट शुरू कर रहे हैं तो इस बात का खासकर ध्यान रखें कि एक ही कुत्ते से ब्रीड करवाना चाहिए।

■ यदि आपके कुत्ते का स्वास्थ्य खराब है तो उससे ब्रीड ना करवाएं क्योंकि इससे होने वाले डॉगी बच्चे की सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

कुत्ता पालन से संबंधित FAQ.

कुत्ते का व्यवसाय कैसे करें?

कुत्ते का व्यवसाय करने के लिए सबसे पहले आपको एक सेट तैयार करना होगा फिर आपको डॉग फार्मिंग से अलग-अलग प्रजाति के कुत्ते के पिल्ले लेकर आना है उसके पश्चात परवरिश करना है जब वह बड़े हो जाएं तो आप उन्हें बेचकर दुगने पैसे कमा सकते हैं।

कुत्ता कितने रुपए में मिलता है?

मार्केट मैं अनेक प्रकार के डॉग की प्रजातियां पाई जाती है किंतु लैब्राडोर के बच्चे पिल्ले आपको 5000 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक मार्केट में मिल जाएंगे। किंतु मार्केट में उनका मूल्य ₹80000 तक देखने को मिलता है इनका मूल्य इनकी गुणवत्ता और विशेषता पर निर्भर करती है।

कुत्ते को क्या नहीं खाना चाहिए?

कल कुत्ता हर कोई पालता है और घर की जरूरत भी होती है हम कुत्ते को भोजन तो देते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि इन्हें क्या चीज नहीं देना चाहिए जो उनके लिए नुकसानदायक है वह प्याज, लहसुन है क्योंकि इसमें थायोसल्फेट नाम के तत्व पाए जाते हैं जो कि कुत्ते के रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है के कारण एनीमिया नाम की बीमारी हो जाती है जो कि इनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

डॉग बिजनेस में पैसे कैसे कमाए?

डॉग का बिजनेस करने के लिए आपको नर डॉग और मादा डॉग दोनों ही कुत्ते खरीदना होगा उसके पश्चाताप आप ब्रीड करवाकर फिर बच्चे को बेचकर व्यापार में दुगना पैसा कमा सकते हैं।

क्या भारत में कुत्ता पालन वैध है?

भारत सरकार ने कुत्ता पालन व्यवसाय के नियम में बदलाव किया है यदि आप कुत्ते को घर से बाहर घुमाने लेकर माने जाते हैं तो उनके मुंह में मास्क लगाना चाहिए जिससे किसी को काटे ना और घर के लिए केवल दो कुत्ते ही पाल सकते हैं।

खरीदने के लिए सबसे सस्ता कुत्ता कौन सा है?

अगर आप डॉग्स पालने के शौकीन है और आप यह सोच रहे हैं कि सबसे सस्ता कुत्ता कौन सा मिलेगा तो उसके बारे में आज आपको मैं पूर्ण जानकारी दूंगा वैसे तो मार्केट में डॉग की अनेक प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है किंतु आप पप्पी डॉग को ही खरीदें क्योंकि इसका मूल्य 5 से 6 हजार रुपए तक होता है जो कि अन्य डॉग की तुलना में बहुत कम होता है और मार्केट में इनके फूड भी बहुत सस्ते दामों में उपलब्ध होता हैं और यह डॉग कम बीमार पड़ते हैं।

घर में कौन सा कुत्ता रखना चाहिए?

अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं फिर आप लैब्राडोर डॉग को पाल सकते हैं क्योंकि यह कुत्ते बहुत ही वफादार और आज्ञाकारी होते हैं यह मालिक का कहना बखूबी मानते हैं इनकी कीमत और कुत्तों से थोड़ी रहती होती है।

यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
1

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये