बकरी पालन प्रशिक्षण [अक्टूबर 2023]| Goat Farming Training in Hindi

Goat Farming Training in Hindi: बकरी पालन व्यवसाय ग्रामीण क्षेत्रों में सदियों से चला आ रहा है बकरी पालन का मतलब यह है कि उनके अच्छे से देखभाल करना । बकरी पालन कार्य पहले गांव में अधिक किया जाता था किंतु वर्तमान समय में अब धीरे-धीरे यहां शहरों में भी किया जा रहा है क्योंकि वर्तमान समय मै बकरी पालन कर पैसे कमाने के कई माध्यम है। बकरी पालन व्यवसाय के लिए आपको ट्रेनिंग लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती है किंतु आप व्यापार की दृष्टि से पैसा कमाना चाहते हैं उसके लिए आपको विश्वनीय संस्था से ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

Goat Farming Training 2023

आज की इस पोस्ट हम आपको विस्तार से बताएंगे कि बकरी पालन प्रशिक्षण (Training) कहाँ और कैसे लें।

बकरी पालन प्रशिक्षण 2023 (Goat Farming Training)

बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, किसी भी कार्य को करने के लिए उसे सही तरीके से करने की जानकारी होना आवश्यक है। अगर आपको बकरी पालना नहीं आता तो आप बकरी पालन नहीं कर सकते। बकरी पालन के लिए जो भी जानकारी चाहिए वो हम आपको यहां देंगे।

बकरी पालन का मतलब यह नहीं है कि आप बकरियों को दिन में तीन बार खाना खिलाएं, बल्कि इसमें अन्य कार्य भी शामिल हैं जैसे कि बकरियों की विभिन्न बीमारियों को पहचानना और उनका सही समय पर इलाज करना ताकि आपके पैसे और बकरियां दोनों सुरक्षित रहें।

Bakri Palan Ki Training Kaha Se Le (बकरी पालन की ट्रेनिंग कहां से लें)

भारत में कई ऐसे प्रशिक्षण संस्थान हैं जहां प्रवेश लेकर आप बकरी पालन सीख सकते हैं और उनसे लाभ कैसे कमाया जा सकता है।

अगर आप बकरी पालन सीखना चाहते हैं तो आपको यहां ट्रेनिंग मिलेगी, इन्हीं में से एक मशहूर संस्थान मथुरा के फरह मखदूम में स्थित सेंट्रल बकरी रिसर्च इंस्टीट्यूट है, यहां आपको बकरी पालन की ट्रेनिंग के बारे में अच्छे से बताया जाएगा। जैसे- बकरी की नस्ल, उनके खाने और जगह के बारे में पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा आपको यह बकरी पालन में लाभ कैसे कमाया जाता है यह भी सिखाएंगे।

बकरी पालन ट्रेनिंग में खर्चा

इन संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आपको 6000 से 15000 रुपए खर्च करने होंगे। इस फीस में आपको खाने और रहने की सुविधा भी दी जाती है। इन संस्थानों में आपको हर तरह की जानकारी दी जाएगी, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। जिससे आप बकरी पालन ठीक से सीख सकते हैं।

भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान की स्थापना की है जिसमें आप ₹5000 भुगतान करके बकरी पालन ट्रेनिंग की फुल जानकारी ले सकते हैं।

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने में योग्यता

वैसे तो बकरी पालन व्यवसाय अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग किया करते हैं किंतु वह अधिक पढ़े-लिखे नहीं होते हैं फिर भी वह इस कार्य को कर लेते हैं यदि आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बहुत पढ़ाई लिखाई आनी चाहिए किंतु यहां पर प्रशिक्षण की बात आ रही है अगर आप बकरी पालन प्रशिक्षण को सीख लेते हैं तो आगे चलकर व्यापार में दुगनी कमाई कर सकते हैं।

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बकरी पालन व्यवसाय कार्य शुरू करने के लिए आपको बकरी पालन प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और ना ही दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है केवल आपको सामान्य ही दस्तावेजों की आवश्यकता पढ़ती है जो की निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • व्यक्ति का एक पासपोर्ट फोटो
  • व्यक्ति की पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे- पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • व्यक्ति का एक मोबाइल नंबर जो वर्तमान समय में चालू हो।
  • ग्राम प्रधान के द्वारा सत्यापित किया गया शपथ पत्र कि मैं इस ग्राम का निवासी हूं।

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें

अगर आप बकरी पालन व्यवसाय कार्य शुरू करना चाहते हैं, और यह सोच रहे हैं कि बकरी पालन प्रशिक्षण कहां से ले तो उसके बारे में नीचे संक्षेप में दिया गया है।

  • बकरी पालन प्रशिक्षण कार्य आप 20 से 30 दिन के भीतर सीख सकते हैं।
  • जब आप बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए जाते हैं तो मार्ग किराया आपको स्वयं देना होता है।
  • बकरी पालन प्रशिक्षण लेने के लिए भारत का नागरिक होना अति आवश्यक होता है।
  • बकरी पालन प्रशिक्षण व्यवसाय कार्य हेतु पंजीकृत शुल्क 4 से 5 हजार रुपए देना होता है।
  • संस्था केंद्र में रहने और खाने-पीने के लिए आपको अलग से शुल्क देना होता है।

बकरी पालन प्रशिक्षण में आपको क्या-क्या सिखाते हैं?

कोई भी कार्य करने से पूर्व उसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त करना हर इंसान का कर्तव्य होता है यदि आपको बकरी पालन प्रशिक्षण के बारे में जानना है तो उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

  • बकरी पालन प्रशिक्षण में आपको यह बताया जाता है कि सबसे सस्ते दामों में बकरी कैसे खरीदें।
  • दूसरी बात यह की बकरियों की अच्छी नस्ल की पहचान कैसे करें।
  • बकरी के रहने के लिए व्यवस्था कैसे करें।
  • बकरी के चारे के लिए पोस्टिक आहार का चुनाव कैसे करें।
  • बकरी पालन व्यवसाय से पैसा कैसे कमाए।
  • बकरी की बीमारी का पहचान व उपचार कैसे करें।

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने के फायदे

भारत वर्ष में बहुत ही लंबे समय से बकरी पालन व्यवसाय करते आ रहे है किंतु लोगो के पास पूण्य जानकारी ना होने के कारण वह इस कार्य को कुशलता पूर्वक से नहीं कर पाते यदि आप इस कार्य को प्रशिक्षण लेने के बाद करते हैं तो बकरी पालन व्यवसाय में अधिक पैसा कमा सकते हैं यदि आप बताए गए नियमों के अनुसार कार्य को करते हैं तो आपके व्यवसाय में कम हनी और अधिक मुनाफा होता है।

बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए आवेदन की प्रक्रिया

बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए आप गवर्नमेंट की वेबसाइट www.cirg.res.in सर्च करना है जब पेज ओपन हो जाएगा उसके बाद आपको ट्रेनिंग ऑप्शन पर क्लिक कर फार्म को डाउनलोड कर लेना है उसके पश्चात फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लेना है और फिर संस्थान के दिए गए पते पर भेज देंना है पता है- निर्देशक पता केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मकदूम फरह मथुरा उत्तर प्रदेश 221166 है।

बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार 2023 (Bakri Palan Training in Bihar)

बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार 20 बकरी और 1 बकरा के लिए 60 हजार रुपए धनराशि प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से आप अपना बकरी पालन व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश (Bakri Palan Training in Up)

अगर आप बकरी पालन प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो केंद्र सरकार बकरी पालन अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत मखदूम, मथुरा उत्तर प्रदेश मैं बकरी पालकों को ट्रेनिंग दी जाती है जिसका उद्देश्य है कि बकरी पालकों को जागरूक किया जा सके।

बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र मध्य प्रदेश (Bakri Palan Training in Mp)

बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए मध्य प्रदेश के झालरिया इलाके में बकरी पालन व्यवसाय कार्य के लिए पूर्ण रूप से जानकारी दी जाती है।

बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र राजस्थान (Bakri Palan Training in Rajasthan)

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बकरी पालन व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं यदि आप राजस्थान इलाके में रहते हैं तो राजस्थान में केंद्र सरकार गरीबों के लिए ऋण प्रदान कर रही है उसके लिए आपको शिक्षित होना अनिवार्य है।

यह पोस्ट केसी लगी?
+1
9
+1
0
+1
1

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये