जमुनापारी बकरी की पहचान कैसे करें?

जमुनापारी नस्ल की बकरियां सफेद, काली, भूरी, पीली या विभिन्न मिश्रित रंग की होती हैं।

जमुनापारी बकरियों के पीछे के बाल लंबे होते हैं।

इन बकरियां के सींग छोटे और नुकीले होती है।

इनके कान लंबे और बड़े होते हैं, जो नीचे की तरफ लटके रहते हैं।

जमुनापारी नस्ल की बकरियां अन्य नस्लो के मुकाबले में ऊंची और लम्बी होती है।

जमुनापारी नर बकरी का वजन 70-90 किलो मादा का वजन 50-60 किलो होता है।

जमुनापारी बकरी की प्रतिदिन दूध देने की क्षमता 2 से 3 लीटर तक होती हैं।