पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना: आने वाला समय देश के किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत जो किसान पशुपालन का कार्य करते हैं।
उन्हें सरकार से लोन के रूप में सहायता मिलेगी, जिससे उनके पशुपालन में आ रही दिक्कतें कम होंगी। अगर आप भी पशुपालन क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां इस लेख में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

आइए जानते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के बारे में
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 (Pashu Kisan Credit Card Scheme 2023)
इस योजना की शुरुआत हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को लोन देना है। कोई भी पशुपालक जिसके पास गाय है, उसे 40,783 रुपये तक का लोन मिल सकता है और यदि वह भैंस रखता है, तो उसे 60,249 रुपये का लोन मिलेगा।
इस लोन को लेने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत पशुपालक को 6 बराबर किस्तों में लोन राशि दी जाएगी। इसके अलावा पशुपालक को यह राशि 1 वर्ष की समयावधि में 4 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटानी होगी। लोन पर ब्याज उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन लाभार्थी को लोन की पहली किस्त प्राप्त होगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकरी | Pashu Kisan Credit Card Key Highlights
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड |
किस ने लांच की | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा के पशुपालक |
उद्देश्य | राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2023 |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य (Pashu Kisan Credit Card Objective)
गाँवों में रहने वाले बहुत से लोग कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है, जब किसान को जरूरत पड़ने पर पशुओं को बेचना पड़ता है या कभी-कभी किसी कारणवश बीमार होने पर वह पशुओं का इलाज नहीं करा पाते है और उनके पशु मर जाते हैं जिसके कारण उसे काफी कष्ट उठाना पड़ता है। हानि भी होती है।
इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत किसान जरूरत पड़ने पर पशुपालन के लिए लोन ले सकता है। इस योजना के जरिये कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। जिससे अन्य विकसित देशों की तरह भारत भी पशुपालन व्यवसाय को विकसित कर आधुनिक बनेगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलने वाली ऋण राशि
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अलग-अलग पशुओं के लिए अलग-अलग लोन राशि उपलब्ध कराई जाती है। पशुओं के लिए दी जाने वाली राशि का विवरण इस प्रकार है:-
पशु (प्रति पशु) | ऋण की राशि |
---|---|
गाय पालन के लिए | 40,783 रुपये |
भैंस पालन के लिए | 60,249 रुपये |
भेड़ और बकरी पालन के लिए | 4,063 रुपये |
मुर्गी पालन के लिए | 720 रुपये |
सुअर पालन के लिए | 16,337 रूपये |
नोट: ऊपर प्रदान की गई राशि केवल एक पशु के लिए निर्धारित की गई है, आपके द्वारा रखे गए पशुओं की संख्या के अनुसार प्रति पशु के लिए राशि प्रदान की जाएगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? (Apply Pmkisan Pashu Credit Card)
आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन बैंकों के माध्यम से बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको Pashu Pmkisan Credit Card बनवाने के लिए बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा, और फॉर्म में KYC दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे। केवाईसी दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करना अनिवार्य है, आप वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी अटैच कर सकते हैं।
मछली पालन लोन योजना 2023 | यहां क्लिक करें |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के लाभ (Pashu Kisan Credit Card Scheme Benefits)
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसान को बिना कुछ गिरवी रखे लोन मिल सकता है।
- जिस किसान के पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड है, वह इस कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में कर सकता है।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के तहत पशुपालकों को प्रति गाय 40,783 रुपये और भैंसों के लिए 60,249 रुपये तक का ऋण मिलेगा।
- इस योजना के तहत आवेदक पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी जमानत के ले सकता है।
- पशुपालक को सभी बैंकों से 7 प्रतिशत ब्याज पर वार्षिक लोन दिया जायेगा साथ ही समय पर ब्याज का भुगतान करने पर ब्याज घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया जायेगा।
- 3 लाख रुपये से अधिक की लोन राशि लेने पर पशुपालक को 12 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलेगा।
- यदि एक साल के अंदर ब्याज की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो उसे अगली राशि नहीं दी जायेगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड नई अपडेट
सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को पशु खरीदने के लिए ऋण दिया जाता है, इसमें पशुपालन को बढ़ावा दिया जाता है और दूसरी ओर किसानों की आय में वृद्धि दर्ज की जाती है। किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय लिया गया और इस क्रेडिट कार्ड को वितरित करने के बाद अब 700000 नए क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में हरियाणा में 3600000 दुधारू पशु हैं, जो 16 लाख परिवारों की आय का मुख्य स्रोत है।
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 Application Form
यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश किसी माह का क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाता है तो वह पिछले माह का क्रेडिट अगले माह में ले सकता है। हरियाणा पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के तहत भेड़/बकरी पालने वालों को भी एक साल का 4063 रुपये का कर्ज/Loan और सुअर पालने वालों को 16337 रुपये साल का Loan दिया जाएगा। राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 का लाभ लेना चाहते हैं वह अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवा लें।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility for Pashu Kisan Credit Card Scheme)
- संबंधित राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा।
- लोन लेने के मामले में सिविल ठीक होना चाहिए।
सूअर पालन योजना 2023: आवेदन कैसे करे? | यहां क्लिक करें |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज (Documents for Pashu Kisan Credit Card)
- पहचान पत्र: वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंगलाइसेंस/पैनकार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट आदि।
- निवास का प्रमाण: नवीन टेलीफोन/बिजली बिल/प्रोपर्टी टैक्स रसीद (दो माह से पुराना न हो)/वोटर आईडी कार्ड/आधारकार्ड/पासपोर्ट आदि।
- मोबाइल नंबर
- आवेदक के 2 पासपोर्ट साइज फोटो (छःमाह से पुराना न हो)
- पशुओं का स्वास्थ प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Note: बैंक अपने हिसाब से भी दस्तावेज की मांग कर सकता है, इसलिए अपने सभी दस्तावेज (Documents) साथ लेकर जाएं।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 आवेदन कैसे करें? (pashu kisan credit card online apply)
पशु किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई (pashu kisan credit card apply): पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- जो किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत Pashu Kisan Credit Card बनवाना चाहता है, वह अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकता है।
- योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए अपने सभी दस्तावेज बैंक में साथ लेकर जाना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक अधिकारी से Pashu Kisan Credit Card आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र (Application Form) लेना होगा
- अब Application Form में मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को Application Form के साथ अटैच करना होगा और बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म के सत्यापन (verification) के बाद आपको 1 महीने के अंदर पशु क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।
उपयुक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Pashu Kisan Credit Card Online Apply)
पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: यदि आप Pashu Kisan Credit card ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं। तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने घर के पास के सीएससी सेंटर (CSC center) पर जाकर ऑनलाइन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें।
- सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज CSC केंद्र संचालक को देने होंगे।
- बैंक अकाउंट नंबर समेत सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी।
- जिसके बाद CSC केंद्र संचालक आपका ऑनलाइन फॉर्म भरेगा।
- इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जो आपके आवेदन पत्र के जमा होने की पुष्टि करेगा।
- अंत में आपको सीएससी केंद्र संचालक को फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
- जैसे ही आप ऐसा करते हैं, बैंक आपके पशु क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र पर विचार करेगा और सभी संलग्न दस्तावेजों की जांच करने के बाद, पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर 15 दिनों के अंदर आपको दे दिया जाएगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर (pashu kisan credit card helpline number)
Helpline Number | 1800-180-1551 |
Email id | pmkisan-ict[at]gov[dot]in |
FAQs: पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card)
-
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई योजनाओं में से एक है इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को पशुपालन के लिए ऋण प्रदान किया जाता है और यह ऋण क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर काम करता है जिसके कारण इसका नाम योजना को पीएम किसान पशु क्रेडिट कार्ड के रूप में रखा गया है।
-
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कितना लोन मिलता हैं?
यदि किसी पशुपालक के पास गाय है तो वह 40783 रुपये प्रति गाय ऋण के रूप में ले सकता है। यह ऋण बैंक द्वारा किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक के वित्तीय पैमाने के आधार पर किश्तों के रूप में दिया जाता है। लोन 6 बराबर किश्तों में दिया जाएगा यानी 6797 रुपये प्रति माह के हिसाब से दी जाती है।
-
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जैसे कि किसान या पशुपालक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मत्स्य पालन को भी शामिल किया गया है। इसलिए ऐसे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं जो मत्स्य पालन करना चाहते हैं।
बकरी पालन से संबंधित योजनाएं
- नाबार्ड बकरी पालन योजना 2023
- महाराष्ट्र शेळी पालन योजना 2023
- बकरी पालन योजना राजस्थान 2023
- बकरी पालन योजना उत्तर प्रदेश 2023
- बकरी पालन योजना छत्तीसगढ़ 2023
- बिहार बकरी पालन योजना 2023
- उत्तराखंड बकरी पालन योजना 2023
- बकरी पालन लोन योजना मध्य प्रदेश 2023
मुर्गी पालन से संबंधित योजनाएं
उत्तर प्रदेश मुर्गी पालन योजना 2023 | यहां क्लिक करें |
मुर्गी पालन योजना राजस्थान 2023 | यहां क्लिक करें |
छत्तीसगढ़ मुर्गी पालन योजना 2023 | यहां क्लिक करें |
पशुपालन से संबंधित अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए 👉 | यहां क्लिक करें |