जखराना बकरी की पहचान कैसे करें? नस्ल, कीमत, विशेषताएं, फोटो, कहा मिलती है

Jakhrana Goat: जखराना बकरी बकरी की एक नस्ल है जो मुख्य रूप से भारत के राजस्थान के जखराना क्षेत्र में पाई जाती है। ये बकरियां राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए अच्छी तरह से अनुकूलित हैं और अपनी कठोरता और कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों में पनपने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको जखराना बकरी की नस्ल, कीमत, विशेषताएं, कहा मिलती और पालन कैसे करे के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जखराना बकरी की नस्ल (Jakhrana Goat Breed)

जखराना नस्ल की बकरी का नाम राजस्थान के अलवर जिले के जखराना ग्राम से पड़ा था। इस नस्ल की बकरियां उत्तर-पश्चिमी के शुष्क, अर्द्ध शुष्क और जलवायु वाले स्थानों पर रहती हैं। जैसे राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि।

इस बकरी की नस्ल दूध देने में अव्वल मानी जाती है इसलिए बकरी का पालन सबसे ज्यादा दूध उत्पादन के लिए किया जाता है। हालांकि जखराना बकरी अधिकतर दूध के लिए पाली जाती है और जखराना नस्ल के बकरे मांस उत्पादन के लिए पाली जाते हैं। जखराना बकरी की नस्ल बीटल बकरी की नस्ल से मिलती-जुलती होती है।

इसको भी पढ़े

Anglo Nubian बकरी की पहचान कैसे करें कहा मिलती है

ओस्मानाबादी बकरी की पहचान कैसे करें, कीमत, विशेषताएं

बोअर बकरी की पहचान कैसे करें? नस्ल, कीमत, विशेषताएं, फोटो, कहा मिलती है

सोजत बकरी की पहचान कैसे करें? नस्ल, कीमत, विशेषताएं, फोटो, कहा मिलती है

जखराना बकरी की जानकारी/ Jakhrana Goat Information

बकरी की नस्लजखराना बकरी (Jakhrana Goat)
जखराना बकरी का दूसरा नामजकराना
जखराना बकरी पालन उद्देश्यदूध और मांस उत्पादन
जखराना बकरी के शरीर का आकारबड़ा आकार
जखराना बकरी का रंगमुख्य रूप से काला रंग तथा कान और थूथन पर सफेद धब्बे
जखराना बकरी का वजननर बकरी का वजन 58 किलोग्राम और मादा बकरी का वजन 45 किलोग्राम
जखराना बकरी की लंबाईनर बकरी की लंबाई 84 से.मी. और मादा बकरी की लंबाई 78 से.मी.
जखराना बकरी कितने बच्चे देती है?1 बच्चे
जखराना बकरी जुड़वा बच्चे देती है?Yes
जखराना बकरी की प्रतिदिन दूध देने की क्षमता2 से 3 लीटर तक
जखराना बकरी की दूध देने की अवधि180 से 200 दिनों तक
जखराना बकरी की कीमतमादा बकरी कीमत 300 रुपये प्रति किलो और नर बकरी की कीमत 500 रुपये प्रति किलो
जखराना बकरी की कहां पाई जाती है?राजस्थान के अलवर जिले और उत्तर-पश्चिमी के शुष्क, अर्द्ध शुष्क व जलवायु राज्यो में

जखराना बकरी की पहचान कैसे करें?

jakhrana Bakri Ki Pahchan

जखराना नस्ल की बकरियों का शरीर और आकार बड़ा होता है इनके शरीर का रंग काला होता है और इनके मुंह तथा कानों पर सफेद रंग के धब्बे होते हैं। इसके कान चपटे, मध्यम आकार के होते हैं। इस नस्ल की बकरियों का मुंह पतला उभरा हुआ सिर होता है। जखराना बकरी के सींग माध्यम नुकीले तथा ऊपर से पीछे की ओर मुड़े होते हैं।

जखराना बकरी के शरीर की लंबाई 78 सेमी और बकरे के शरीर की लंबाई 84 सेमी होती है इस नस्ल में नर बकरी का वजन 58 किलो और मादा बकरी का वजन 45 किलो होता है।

जखराना बकरी बीटल बकरी की तरह दिखती है इस नस्ल की बकरियों का पालन दूध के लिए और बकरों का पालन मांस बेचने के लिए किया जाता है। जखराना बकरी की दूध देने की क्षमता 2 से 3 किलो प्रतिदिन होती हैं इस नस्ल की बकरी एक ब्यांत में 152 लीटर तक दूध देती है।

इसे पढ़े सिरोही बकरी की पहचान कैसे करें?, कीमत, विशेषताएं

Jakhrana बकरी कहां मिलती है

अगर आप भारत के राजस्थान और उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में रहते हैं तो आप जखराना बकरी की नस्ल का पालन बहुत आसानी से कर सकते हैं क्योंकि जखराना बकरी की नस्ल राजस्थान के अलवर जिले और भारत के उत्तर-पश्चिमी के शुष्क, अर्द्ध शुष्क व जलवायु राज्यो में पाई जाती है।

राजस्थान में इस नस्ल की बकरी बहुत आसानी से पाली जा सकती है क्योंकि वहां झाड़ियां चारा वृक्ष और सूखी घास पाई जाती है जो बकरियां बहुत पसंद हो कर खाती है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र बकरियों के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस क्षेत्रों में बकरियों की नस्लें सबसे ज्यादा पाई जाती हैं।

जैसे- जखराना बकरी, सिरोही बकरी, मारवाड़ी बकरी, बीटल बकरी, बारबरी बकरी, जमुनापारी बकरी, मेहसाणा बकरी, सुरती बकरी, कच्छी बकरी, गोहिलवाड़ी बकरी और झालावाड़ी बकरी आदि।

जखराना बकरी की कीमत

jakhrana Bakri Ki Keemat

बकरी की कीमत उसके वजन, नस्ल और उम्र पर निर्भर करती है जखराना बकरी में संकर नस्ल की जखराना बकरियों की कीमत कम होती है जबकि जखराना बकरी की शुद्ध एवं तंदुरुस्त नस्ल की बकरियों की कीमत बहुत अधिक होती हैं।

अगर आप इस नस्ल की बकरी को स्थानीय बाजारों से 10 से 15 बकरियों को खरीदते हैं तो आपको इसकी कीमत सस्ती मिल सकती है और यदि एक बकरी खरीदते हैं तो आपको उसकी कीमत बहुत महंगी पड़ेगी। क्षेत्र और समय के अनुसार इस बकरी की कीमतें बदलती रहती हैं।

जखराना बकरे की कीमत 300 से 500 रुपए प्रति किलो होती है (शुद्ध नस्ल का बकरा)

जखराना बकरी की कीमत 250 से 300 रुपए प्रति किलो होती है (शुद्ध नस्ल की बकरी)

जखराना बकरी के बच्चों की कीमत बकरी से महंगी होती है जो कि एक बकरी के बच्चे की कीमत 300 से 350 रुपए प्रति किलो होती हैं।

इसको भी पढ़े ब्लैक बंगाल बकरी की कीमत, विशेषताएं, पहचान कैसे करें?

जखराना बकरी की विशेषताएं

  • जखराना बकरी से दूध और मांस दोनों उत्पादन किया जा सकता है।
  • इस बकरी के दूध में प्रोटीन और वसा की अच्छी मात्रा होती है जो बीमारियों में काम आता है।
  • जखराना बकरी का वजन 45 किलो और बकरे का वजन 58 किलो होता है।
  • जखराना बकरी के शरीर की लंबाई 78 सेमी और बकरे की लंबाई 84 सेमी होती है।
  • इस नस्ल की बकरियों में मादा तथा नर दोनों में सींग होते हैं।
  • जखराना नस्ल की बकरी पहली बार 18 महीने में बच्चे को जन्म देती है।
  • इस नस्ल की बकरी एक बार में एक बच्चे को जन्म देती है और कभी कभी जुड़वा बच्चे को भी जन्म देती है।
  • इस नस्ल की बकरी 1 दिन में 2.5 से 3 किलो तक दूध देती है।
  • इस नस्ल की बकरी एक ब्यांत में 152 लीटर तक दूध देती है।
  • जखराना बकरी की दूध देने की अवधि 180 से 200 दिन तक होती है।
  • जखराना नस्ल की बकरियां अधिकतर खुले में चरना पसंद करती हैं।

जखराना बकरी का पालन कैसे करें (Jakhrana goat farming guide)

  • जखराना बकरी पालन के लिए सबसे पहले स्थान का चयन करें।
  • जखराना बकरी का पालन किसी गांव या पहाड़ी के किनारे वाले स्थान पर करना उचित होता है।
  • इसके अलावा आप चाहें तो इस नस्ल की बकरियां भी फार्म में रख सकते हैं.
  • ज़खराना बकरी को अधिक ठंडे स्थान पर न रखें।
  • आप चाहें तो ज़खराना को अपने घर में भी पाल सकते हैं।
  • इन बकरियों का चारा भी अन्य बकरियों की तरह ही होता है. जैसे भूसा, घास आदि।
  • यदि आप इन बकरियों को बाहर चराते हैं तो आपको अधिक लाभ मिलेगा।

यह आर्टिकल भी पढ़ें

Alpine बकरी की पहचान कैसे करें? Nasl, Kaha milti Hai

तोतापुरी बकरी की पहचान कैसे करें?  Nasl, Kaha milti Hai

जखराना बकरी की फोटो (Jakhrana Goat Pictures)

Jakhrana Bakri Ki Photo

FAQ: जखराना बकरी

जखराना नस्ल की बकरी कितना दूध देती है?

Ans. जखराना नस्ल की बकरी एकमात्र ऐसी नस्ल है जो रोजाना 2.5 से 3 लीटर तक दूध देती है।

जखराना बकरी की कीमत कितनी है?

जखराना बकरी की कीमत 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक होती है।

यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये