बकरों की बीमारी का घरेलू इलाज, उपाय

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बकरे की बीमारी के इलाज के लिए देशी दवाई बताने जा रहा हूं। अगर आप गांव में बकरी पालन का व्यवसाय करते हैं। और आपके बकरी पालन में यदि बकरे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें बीमारी से बचाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। जिससे आपको बकरे की बीमारी में बहुत हेल्प मिलेगी।

बकरे की बीमारियों का घरेलू इलाज

Bakro ki Bimariyon ka gharelu ilaaj
  1. अफारा (पेट फूलना)
  2. दस्त लगना
  3. पेट में कीड़े
  4. आंख से पानी आना
  5. भूख ना लगना
  6. जख्म पर कीड़े लगने का इलाज
  7. बकरे की रसौली का इलाज
  8. बकरे के पेशाब रुकने का इलाज

इसको भी पढ़े बकरियों में होने वाले रोग, लक्ष्ण, घरेलू इलाज, उपचार कैसे करे

बकरे की अफारा (पेट फूलना) का इलाज

जब आप बकरे बाजार से खरीद कर लाते हैं और उनको चारा दे देते हैं भूसा दाना या हरा चारा और वह खा लेती है खाने के बाद 2 घंटे तक उन्हें पानी नहीं देना चाहिए।

क्योंकि पानी देने से बकरे का पेट फूल जाएगा और अफारा हो जाएगा अगर हो भी गया तो आपको बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है सबसे पहले आपको एक बड़ा प्याज लेने हैं।

एक चम्मच काला नमक दो चम्मच दही लेना है और इन सबको एक साथ मिला लेना है और बकरे को पिला देना है जिससे बकरे का पेचिश ठीक हो जाएगा ।

बकरे के दस्त का इलाज

Bakre ke dast ka ilaaj

अगर आपने बकरे पाल रखी है और उन को दस्त लग गए तो सबसे पहले आपको आटा गूंद लेना है फिर दो चम्मच चाय पत्ती लेकर उसको आटे में डालकर बकरे को खिला देना है।

और दूसरा उपाय

अगर आपके घर पर जामुन के पत्ते है तो उसको खिला दे जामुन के पत्ते खाने से भी पेचिश में आराम आ जाता है अगर फिर भी आराम नहीं आया तो आप अपने डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

जानिए बकरे की भूख कैसे बढ़ाएं, बकरी चारा नहीं खाए तो क्या करें?

बकरे के पेट में कीड़े का इलाज

तो आपको बथुआ खिला देना है यह अंग्रेजी के दिसंबर महा मे मिल जाते हैं अगर यह उस टाइम नहीं मिलता है आपको तो फिर दूसरा उपाय यह है कि आप बकरे को छाछ, मट्ठा, शीत, लस्सी पिला दे।

यह जो मैंने इतने सारे नाम बताएं वह सब एक ही चीज है इसको पीलाने से भी बकरे के पेट के कीड़े मर जाते हैं और बकरे का स्वास्थ ठीक हो जाता है और अच्छे से चारा खाने लग जाती है।

बकरे के आंख से पानी आना

गर्मी के समय बकरे की आंख से पानी आता है और इनके बाल भी झड़ जाते हैं और इनका चेहरा भी उतर जाता है तो उसका इलाज यह है कि अगर आपके पास फिटकरी है।

अगर नहीं है तो मार्केट से खरीद लाएं अपनी आवश्यकतानुसार फिर उसको बारिक करके पीस लें फिर एक गिलास बर्तन मैं घोल ले फिर उससे बकरे की आंख को धो दें जिससे बकरे की आंख सही हो जाएगी।

अगर बकरे के मुंह में भी छाले हो रखे हैं तो उसको भी फिटकरी के पानी से धो दें वह भी ठीक हो जाएगा ।

क्या आप जानते है बकरी के बच्चे को किया खिलाये, कहा से ख़रीदे, बीमारी और इलाज

भूख ना लगना

अगर आपकी बकरे को भूख नहीं लग रही है और वो ढंग से चारा नहीं खा रही है तो आप मार्केट में जाएं और मेडिकल से लिवर टॉनिक दवाई खरीद कर लेकर आए और उसे बकरे को खिला दे जो चारा सही से नहीं खा रही है।

जिससे बकरे का भूख लगना प्रारंभ हो जाएगा । अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप घबराना मत में आपको घरेलू इलाज बता रहा हूं सबसे पहले आप चार नींबू लीजिए और दो प्याज और थोड़ा सा अदरक ले।

और सबको एक साथ पीस लें 10 एम एल एक बकरे को पिला दे और 3 दिन तक पिलाएं जिससे बकरे का पेट सही हो जाएगा और वह चारा खाने लगेगी ।

बकरे के जख्म पर कीड़े लगने का इलाज

कई बार ऐसा होता है कि आप जंगल में बकरे को चराने ले जाते हैं तो वहां जंगल से घाव हो जाता है या बकरे आपस में लड़ती है तो भी घाव हो जाता है उस पर मक्खियां बैठती है और धीरे-धीरे कीड़े पड़ जाते हैं।

तो उसके बचाव के लिए फिनाइल से जख्म को साफ करें इससे जखम सही हो जाता है। नहीं तो आप मार्केट जाएं और मेडिकल से टोपी की ओर एक लिक्विड स्प्रे आती है उसको लाकर बकरे के जख्म पर स्प्रे कर दें।

जिससे उस घाव में जितने भी कीड़े हैं वह मर जाएंगे और जख्म ठीक हो जाएगा।

यह आर्टिकल भी पढ़ें बकरियों की प्रमुख नस्लें एवं जानकारी

बकरे की रसौली का इलाज

आपने देखा होगा कि बकरे के शरीर पर बहुत बड़े-बड़े धापड़ से होते हैं शरीर के ऊपर दिखाई देते हैं उसे रसोली कहते हैं आपको थोड़ा सब्र करना है।

जब तक वह नरम ना हो जाए फिर जब वहां नरम हो जाए तब आपको एक नया ब्लेड से थोड़ा सा कट चीरा लगाना है फिर उसको दबाकर इसके अंदर जितना मोआद को बाहर निकाल देना है इसके बाद विटाडीन पट्टी बांध दे जिससे बकरे का घाव सही हो जाएगा।

बकरे के पेशाब रुकने का इलाज

कई बार ऐसा होता है कि बकरे पेशाब नहीं कर पाती है बकरे का पेशाब रुक जाता है यह पथरी के कारण होता है। इसके इलाज के लिए सबसे पहले आपको मार्केट पंसारी की दुकान पर जाना है वहां जाकर आपको बोलना है की सूखा गोखरू दीजिए।

और उसको घर लेकर आना है और उसको बारीक करके पीस लेना है फिर उसको पानी में मिलाकर बकरे को पिला देना है जिससे बकरे का पेशाब आ जाएगा या फिर आप मेडिकल जाए और वहां से ले सिसक की गोली लाकर दे सकते हैं इससे भी पेशाब आ जाएगा।

बकरियों में पेशाब रुक जाने से क्या हो सकते हैं?

यदि एक बकरी का पेशाब बंद हो गया है, तो यह एक मूत्र बाधा का संकेत हो सकता है, जो एक चिकित्सा आपात स्थिति है जिसके लिए पशु चिकित्सक से तत्काल संपर्क करने की आवश्यकता होती है। मूत्र अवरोध मूत्र पथ में एक रुकावट है जो बकरी को सामान्य रूप से पेशाब करने से रोकता है। यदि अनुपचारित छोड़ दिया जाए, तो यह स्थिति गंभीर समस्याओं और यहां तक कि मृत्यु का कारण बन सकती है।

बकरी के पेशाब का रुक जाना कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि-

  • दुध देने की उम्र में सामान्य रूप से पेशाब रुक जाता है।
  • अगर बकरी को पानी नहीं मिलता है तो भी पेशाब रुक सकता है।
  • अगर बकरी को खुराक में कम पानी या पोषक तत्व होते हैं तो भी यह समस्या हो सकती है।
  • अगर बकरी को फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण हो जाता है तो भी पेशाब रुक सकता है।
  • अगर बकरी को पाचन तंत्र से संबंधित समस्या होती है तो भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर आपकी बकरी का पेशाब रुक गया है, तो आपको एक वेटरिनर से सलाह लेनी चाहिए। वेटरिनर आपकी बकरी की जाँच करेगा और उपचार के लिए सलाह देगा।

बकरे का पेशाब बंद होने का कारण

  • बैक्टीरियल अथवा फंगल संक्रमण।
  • मूत्र मार्ग में ब्लॉकेज जैसे कि किसी कारण से बाहर से कुछ चीजें अंदर जा सकती हैं जो मूत्र मार्ग को बंद कर देती हैं।
  • अगर बकरे को पानी नहीं मिलता है तो भी पेशाब रुक सकता है।
  • पाचन तंत्र से संबंधित समस्या होना।

बकरी रोग के कुछ घरेलू उपचार क्या हैं?

बकरियों की बीमारी के लिए कुछ घरेलू उपचार हैं, लेकिन सबसे आम है बकरियों का एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज करना। बकरियों की बीमारी के अन्य घरेलू उपचारों में शामिल हो सकते हैं:

  • बकरी के आहार में ताजी हरी पत्तियों को शामिल करना
  • गंधक के चूर्ण को ताजे पानी में मिलाकर बकरियों को पीने के लिए दें
  • बकरियों को पानी और सिरके के मिश्रण से नहलाएं
  • बकरियों के इलाज के लिए लहसुन का प्रयोग

जानिए बकरी की नस्ल कितने प्रकार की होती है?

Conclusion

आजके इस आर्टिकल में हमने आपको बकरे की बीमारियों का घरेलू इलाज के बारे में जानकारी दी है।

आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपके बकरों में सबसे ज्यादा कौन सी बीमारी होती है और उसका इलाज कैसे करते हैं।

अगर आपके अरे इस आर्टिकल में कोई राय है तो हमें करके कमेंट करके जरूर बताएं।

यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
4
+1
3

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये