बकरी पालन से संबंधित प्रश्न और उत्तर | Goat Farming Questions and answers

बकरी पालन (goat farming): बकरी पालन दूध और मांस का उत्पादन करने का एक शानदार तरीका है, लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जिनसे नए बकरी किसानों को अवगत होना चाहिए। यहाँ बकरी पालन के बारे में कुछ सबसे सामान्य प्रश्न और कुछ उत्तर दिए गए हैं। यहाँ बकरी पालन के बारे में कुछ सबसे सामान्य प्रश्न और कुछ उत्तर दिए गए हैं।

bakri palan se sambandhit prashn aur uttar

बकरी पालन क्या है?

बकरी पालन भी एक व्यवसाय है जैसे हम गाय, भैंस से दूध प्राप्त करने के लिए उन्हें पालते हैं ठीक उसी प्रकार बकरी से भी हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है जैसे दूध, मांस, खाल और फाइबर इसलिए बकरी पालन व्यवसाय किया जाता है!

बकरी पालन कैसे करें?यहां क्लिक करें

बकरी पालन कौन-कौन शुरू कर सकता है?

बकरी पालन व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है इसको प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है लेकिन जिसको इस कार्य में रुचि है उसके लिए बकरी पालन व्यवसाय बहुत अच्छा है इसमें शिक्षित होने की कोई आवश्यकता नहीं अशिक्षित व्यक्ति भी इस कार्य को कर सकता है।

बकरी पालन लाभदायक है?

आज मैं आपको बताऊंगा की बकरी पालन व्यवसाय करने से हमें कौन सा लाभ मिलता है बकरी एक ऐसा जानवर है इससे हमें दूध, मांस, खाल और बाल प्राप्त होता है जिसका उपयोग रेशम के वस्त्र बनाने में किया जाता है और इनको बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

बकरी पालन के लाभ और नुकसानयहां क्लिक करें

बकरे की कीमत क्या है?

बकरे की कीमत उनके शरीर के वजन और ऊंचाई के आधार पर कीमत तय किया जाता है बाजार मैं प्रतिदिन बकरे की कीमत बढ़ते जा रही है बाजार में आपको 14000 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक के बकरे देखने को मिल जाएंगे।

क्या भारत में बकरी पालन के लिए कोई सब्सिडी है?

भारत मैं बकरी पालन योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने (राष्ट्रीय पशु मिशन योजना) के तहत सब्सिडी का प्रावधान किया है इसमें एससी, एसटी और बीपीएल वर्ग के श्रेणी वालों को 33% और ओबीसी या सामान्य वर्ग के लोगों को 25% सब्सिडी दी जाती है।

बकरी पालन योजना 2023यहां क्लिक करें

एक बकरी को कितने वर्ग फुट की आवश्यकता होती है?

अगर आप बकरी पालना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि एक बकरी पालने में कितनी वर्ग फुट आवश्यकता पड़ेगी तो घबराइए मत मैं आपको बताता हूं अगर आप एक बकरी पालते हैं तो उसके लिए आपको 12 वर्ग फुट की आवश्यकता पड़ेगी।

बकरी के लिए आपको कितनी जगह चाहिए?

अगर आप एक वयस्क मादा बकरी पालते हैं तो 12 वर्ग फुट की आवश्यकता पड़ेगी और अगर आप एक वयस्क नर बकरा पालते हैं तो 15 वर्ग फुट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप बकरी के बच्चे पालते हैं तो उनके लिए 8 वर्ग फुट स्थान होना अति आवश्यक है।

बकरी पालन शुरू करने से पहले जगह का रखे ध्यानयहां क्लिक करें

बकरियों को कितने बड़े शेड की आवश्यकता होती है?

बकरियों का शेड एक मजबूत लकड़ी और घास से बनाना चाहिए और साथ ही हवा पासिंग के लिए स्थान छोड़ देना चाहिए बकरी का शेड बनाने के लिए 20×10 वर्ग फीट होना चाहिए जिससे बकरियों का भीड़ अधिक ना हो और वह लड़ाई ना करें और साफ-सफाई का भी ध्यान विशेष ध्यान रखना चाहिए।

बकरी पालन शेड बनाने का तरीका, शेड कैसे बनाएंयहां क्लिक करें

बकरीया 1 दिन में कितना चारा खाती है?

वैसे तो बकरियों को दिन भर कुछ ना कुछ खाने की आदत रहती है बकरी सुबह से शाम तक 3 से 4 किलो हरा चारा खा जाती है बकरी को हरा चारा देने से दाने की बचत हो जाती है।

बकरियों का आहार प्रबंधन, गाभिन बकरियों का आहारयहां क्लिक करें
बकरी के बच्चे को क्या खिलायेयहां क्लिक करें

बकरी के साथ और कौन सा पशु पाल सकते हैं?

अगर आपने बकरी पाल रखी है और आप चाहते हैं कि इसके साथ और कौन से पशु पाल सकते हैं तो आप भेड़ रख सकते हैं क्योंकि इनका आकार और ऊंचाई बकरी से मिलता जलता है और यहां बकरियों के साथ घुल मिलकर रहते हैं।

भेड़ पालन कैसे करेंयहां क्लिक करें

बकरिया क्या खाती है?

वैसे तो बकरी को प्राकृतिक भोजन बहुत ही पसंद है और यह आपने भोजन की तलाश में घूम कर चरना पसंद करती है बकरियों का प्राकृतिक आहार जैसे हरे घास, दूब घास, पेड़ों के पत्ते, कटीली झाड़ियां को खाना बहुत पसंद करती है साथ ही हमें बकरियों को अनाज भी देना चाहिए।

बकरी को क्या नहीं खिलाना चाहिए ?

हम लोग घर पर सजावटी तौर पर रोडोडेंड्रन और सजावटी झाड़ियां लगाते हैं और उनकी कटाई छटाई करने के बाद जानवरों को दे देते हैं हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इनमें विषैले तत्व पाए जाते हैं जो की बकरियो के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

मांस के लिए सबसे अच्छी बकरी की नस्ल कौन सी है?

जमुनापारी बकरी दुध व मांस दोनों के लिए पाला जाता है मार्केट मैं जामुनपुरी बकरी की मांग भी बहुत है और इनके मांस में प्रोटीन अधिक पाया जाता है इसीलिए बाजार में जमुनापारी बकरी मांग अत्यधिक है।

दूध के लिए सबसे अच्छी बकरी की नस्ल कौन सी है?

वैसे तो सभी बकरियां दूध देती है लेकिन जो सबसे अधिक मात्रा में दूध देने वाली बकरी जमुनापारी और बीटल बकरी है। जमुनापारी बकरी प्रतिदिन 1.5 से 2 लीटर दूध देती है और बीटल बकरी प्रतिदिन 2 से 2.5 लीटर दूध देती है।

भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरीयहां क्लिक करें

बकरी के मांस की कीमत कितनी होती है?

वर्तमान समय में बकरी के मांस का मूल्य 200 रुपए से ₹300 प्रति किलो है जिस नस्ल की बकरी होती है उसका मांस का मूल्य उतना ही होगा। बकरी का मांस सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और इसके मीट में विटामिन तत्व अधिक मात्रा में होता है इसीलिए मार्केट में इसकी मांग अधिक है।

क्या बकरी पालन परीक्षण लेना आवश्यक है?

अगर आप बकरी पालन निजी तौर पर कर रहे हैं तो उसके लिए आपको परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप व्यवसाय कमाई की दृष्टि से बकरी पालन करना चाहते हैं तो आपको विशेष संस्था से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता पड़ेगी।

बकरी पालन प्रशिक्षणयहां क्लिक करें

बकरी फार्म शुरू करने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

बकरी फार्म शुरू करने के लिए सर्वप्रथम स्थान की आवश्यकता पड़ती है उनके रहने के लिए सेट निर्माण के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे- ईट, सीमेंट, रेता और सीमेंट की चादर, लोहे के एंगल की आवश्यकता पड़ती है जिससे आप बकरी का फार्म बना सकते हैं।

क्या बकरियों को टीकाकरण की आवश्यकता होती है?

बकरियों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए समय से पहले टीकाकरण करवाना अति आवश्यक होता है अधिकतर वर्षा ऋतु के समय बकरियों को बीमारियां हो जाती है उसी रोकथाम के लिए बकरी को पीपीआर वैक्सिंग का टीका लगाना चाहिए साल में तीन बार टीका लगाना चाहिए।

क्या मुझे अपनी बकरियों का बीमा कराना चाहिए?

अगर आप भेड़ बकरी गाय भैंस कोई भी पशु पालन करते हैं तो उनका बीमा करवाना अति आवश्यक होता है यदि कोई दुर्भाग्यवश आपके जानवर की मृत्यु हो जाती है तो सरकार अनुसूचित जाति बीपीएल अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पशुपालकों को 50% धनराशि दे रही है।

आप किस उम्र की बकरी का सींग काटते हैं या उखड़वा देते हैं

वैसे तो बकरियों का सींग काटने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती हैं लेकिन कुछ बकरियां शरारती होती है जो एक दूसरे को मारती है जिससे दूसरे बकरे को नुकसान हो जाता है इसलिए उन बकरियों का सीन काटना या उखड़वाना पड़ता है।

बकरियां कितने समय तक जीवित रहती है?

एक स्वस्थ बकरी की आयु 10 से 12 वर्ष तक होती है और एक नवजात बकरी 1.5 वर्ष से लेकर 8-9 वर्ष तक बच्चे को जन्म देती है और हर 6 महीने में 2 बच्चे को जन्म देती है बच्चे बहुत नाजुक होते हैं उनकी देखभाल अच्छे से करनी होती है शीत ऋतु में अधिकतर बच्चे की मृत्यु हो जाती है।

नर बकरी को क्या कहते हैं?

आसान शब्दों में कहें तो नर बकरे को कहते हैं मादा शब्द बकरी को कहते हैं नर मादा एक नाम है जिससे इनकी पहचान हो सके।

बकरियों के कुछ सामान्य रोग क्या है?

जिस प्रकार मानव के शरीर में सिर दर्द बुखार पेट में दर्द रोगों के लक्षण के कारण शरीर में पीड़ा उत्पन्न होती है ठीक उसी प्रकार बकरी के शरीर में जैसे मुंह, चेहरा, होठ, थन और पैरों पर
भी बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं समय रहते अच्छे डॉक्टर से इलाज करवा लेना चाहिए।

बकरियों में होने वाले रोग, लक्ष्ण, घरेलू इलाज, उपचार कैसे करेयहां क्लिक करें

बकरी 1 दिन में कितना घास खाती है?

बकरी जानवरों में एक ऐसा जानवर है जो सारा दिन चरते रहने की आदत है लेकिन बकरियों में भी कई प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है और वह 3 किलो से 5 किलो तक चारा खाती है हर प्रजाति सामान्यता चारा नहीं खाती कम ज्यादा भी खाती है।

बकरियों के लिए सबसे अच्छी चारा फसल कौन सी है?

बकरियों के भरण-पोषण के लिए हमें सूखे चारे के साथ दाना भी देना चाहिए सूखा चारा जैसे गेहूं की भूसी, उड़द की भूसी, अरहर की भूसी और सूखी पत्तियां, दाने में 60% मक्का, 20% चौकर, 1% नमक, 2% मिक्सर मिनरल, 20% मूंगफली की खली देना चाहिए।

बकरियों की सबसे छोटी नस्ल कौन सी है?

आज मैं आपको बताऊंगा बकरी की सबसे छोटी नस्ल कौन सी है यह ऐसी नस्ल है जो दूध और मांस उत्पादन के लिए बहुत ही लाभदायक है इन बकरियों का छोटा आकार होने के कारण इन्हें रहने के लिए स्थान की आवश्यकता कम पड़ती है इस प्रजाति का नाम (नाइजीरिया ड्वार्फ) यह बकरी कम खर्चे में अधिक मुनाफा देती है।

बकरी के लिए गर्भधारण की अवधि क्या है

अगर आप बकरी पहली बार गाभिन कराते हो तो 1 साल के बाद गर्भधारण करना चाहिए अगर वह पहले भी बच्चे दे चुकी है तो 5 माह के बाद (140-150) दिन अंतराल बाद धारण करना चाहिए जिससे बकरी और होने वाले बच्चे को कोई नुकसान ना हो।

आप सर्दियों में बकरी को क्या खिलाते हैं?

शीतकालीन के समय बकरियों को सर्दी जुखाम से बचने के लिए बकरियों को मेथी, अजमेन, काली मिर्च और गुण सबको बारीक पीसकर एक साथ मिला लेना है फिर आधे गिलास पानी में घोलकर पिला देना है जिससे बकरी का सर्दी जुखाम ठीक हो जाएगा।

गर्भवती होने के लिए बकरी की उम्र कितनी होनी चाहिए?

ब्लैक बंगाल बकरी, बरबरी बकरी 12 से 15 महा के बीच पहली बार बच्चे को जन्म दे देती है और जमुनापूरी बकरी, बिटेल बकरी और सिरोही बकरी यह 20 से 25 माह के बीच बच्चे को जन्म देती है गर्भवती होने के लिए बकरियों की उनकी नस्ल और आयु पर निर्भर करता है।

गाभिन (गर्भवती) बकरी से संबंधित पूरी जानकारीयहां क्लिक करें

बकरियों के एक बार में कितने बच्चे होते हैं?

बकरिया 6 महीने बाद बच्चे को जन्म देती है वैसे तो सामान्य बकरिया 2 ही बच्चों को जन्म देती है लेकिन कुछ बकरियां जैसे जमुनापारी बकरी, बरबरी बकरी एक साथ तीन बच्चे को जन्म देती है और यह 20-23 महीने में गाभिन हो जाती है और सिरोही बकरी 18 महीने में गाभिन होती है और बरबरी बकरी 11 महीने में गाभिन होती है।

बकरी फार्म शुरू करने के लिए कितना निवेश आवश्यक है

बकरी फार्म शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कई तरह से लाभ मिलता है एक बात मैं बता दूं आपको यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने बकरी और बकरे खरीदेंगे उसी के अनुसार आपके लागत आएगी.

निष्कर्ष/ Conclusion

आजके इस आर्टिकल में हमने आपको बकरी पालन से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर की है. आप हमें कमेंट करके बताएं कि आप इस क्षेत्र में बकरी पालन कर रहे हैं. अगर आप बकरी पालन से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

पशुपालन से संबंधित अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिएयहां क्लिक करें
यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये