बकरी के बच्चे को क्या खिलाये, कहा से ख़रीदे [सितम्बर 2023], बीमारी और इलाज

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बकरी के बच्चों के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं। जैसे बकरी के बच्चे कहां से खरीदें, बकरी के बच्चों को कैसे दूध पिलाएं, क्या खिलाना चाहिए, बकरी के बच्चे को दस्त का इलाज, दौरे का इलाज, घरेलू इलाज, इन सब के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप बकरी पालन करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको बहुत ज्यादा अधिक मदद मिलेगी।

बकरी के बच्चे को क्या कहते है?

Bakri ke bacche ko kya Kahate Hain

बकरी के बच्चे को क्या कहा जाता है। अगर आपको यह नहीं पता है तो हम आपको बता दें की बकरी के बच्चे को मेमना कहते हैं और बकरी के बच्चे को इंग्लिश में Lamb कहते हैं।

सिरोही बकरी की पहचान कैसे करें?यह क्लिक करें

बकरी के बच्चे कहां से खरीदें

यदि आप बकरियों के बच्चे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप अपने स्थानीय पशु बाजारों, पशु विक्रेताओं, या किसी भी संगठन से संपर्क कर सकते हैं।

आप इंटरनेट पर अन्य विक्रेताओं और पशु बाजारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारत के किसी भी राज्य के स्थानीय बाजारों में बकरी के बच्चे आसानी से खरीद सकते हैं इसके अलावा आप बकरी के बच्चों को https://dir.indiamart.com/ इस वेबसाइट से कम दामों में अच्छे नस्ल के बच्चे खरीद सकते हैं।

लेकिन बकरी के बच्चे खरीदने से पहले आपको इस विषय में और जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, जैसे बकरी पालन का तरीका, पोषण का तरीका, टीकाकरण आदि। इससे आप अपने बकरी के बच्चे की उचित देखभाल कर सकते हैं।

बकरी के बच्चे को दूध कैसे पिलाएं?

Bakri ke bacche ko dudh Kaise pilaen

आप मेमने ( बकरी के बच्चे ) को बोतल में या दूध वाले निप्पल में बकरी का दूध डालकर पिला सकते हैं यदि बकरी का बच्चा बड़ा हो गया है। तो आप उसे चॉकलेट पाउडर या दलिया में दूध मिलाकर दे सकते हैं इससे बकरी के बच्चे को दूध का पोषण के साथ प्रोटीन भी मिलेगी।

ब्लैक बंगाल बकरी की कीमत, विशेषताएं, पहचान कैसे करें?यह क्लिक करें

बकरी के बच्चे को कितना खिलाते हो?

अगर आपके पास बकरी का बच्चा 3 से 5 महीने का है तो उसे चारे में दाने के साथ-साथ हरी पत्तियां भी खिलानी चाहिए। यदि बच्चा 11 से 12 महीने का है तो उसे चारे में 60% सूखा चारा और 40% दाना देना चाहिए।

बकरी के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए?

बकरी के बच्चे को हमेशा नया आहार खिलाना चाहिए। चारे में बकरी के बच्चे को अल्फला घास, चारागाह घास, सुखी घास आदि खिलाने चाहिए और दाने में बकरी के बच्चे को अनाज, मक्का, गेहूं, मूंगफली आदि देना चाहिए।

कमजोर बकरी के बच्चे को क्या देना चाहिए?

कमजोर बकरी के बच्चे को चारे में चारा, पेड़ के पत्ते, अंगूर, सूखी घास और अनाज कि थोड़ी मात्रा में देना चाहिए। इसके अलावा दाने में दलिया, मूंगफली, मक्का और गेहूं दे।

kamjor Bakri ke bacche ko kya Dena chahie

कमजोर बकरी के बच्चे को कैल्शियम और प्रोटीन की दवाई भी देनी चाहिए जिससे बच्चा तंदुरुस्त बने।

बकरी की नस्ल कितने प्रकार की होती है?यह क्लिक करें

बकरी के बच्चे की बीमारी

बकरी के बच्चों में होने वाली बीमारियां जैसे पेट में दर्द, दस्त ( लूज मोशन ), खिंचाव, पैर में सूजन, मुंह व नाक से पानी आना, ओठों व जीभ पर छाले और अमोनिया आदि।

बकरी के बच्चे को दस्त का इलाज

बकरी के बच्चे में दस्त की बीमारी सबसे अधिक पाई जाती हैं। इस बीमारी का समय से इलाज ना करने पर बकरी के बच्चे की मौत भी हो सकती है। इससे बकरी पालन वाले को अधिक नुकसान हो सकता है।

दस्त की बीमारी में बकरी के बच्चे को आप Biotrim की टेबलेट और Cflox Tz की टेबलेट इससे दस्त को रोका जा सकता है। यदि बच्चे को बहुत ज्यादा दस्त लगे हैं तो आप Biotrim का इंजेक्शन लगवाएं इससे जल्दी आराम मिलेगा।

बकरी के बच्चे को दौरे का इलाज करे

यदि आपकी बकरियों के बच्चों में दौरे की शिकायत होती है तो आप उन बच्चों को Neuroxin-m vet और Phosphorus का इंजेक्शन (5 से 7 Ml) 3 से लेकर 5 दिन तक लगातार उपयोग करना है।

इसके अलावा लिक्विड में आप बकरी के बच्चे को Vigest 20 Ml प्रतिदिन 20 दिन तक देनी है

बीटल बकरी की पहचान कैसे करें?, कीमत, विशेषताएंयह क्लिक करें

बकरी के बच्चे की बीमारी के घरेलू इलाज

बकरी के बच्चों में होने वाली बीमारी और उसका घरेलू इलाज बताने वाले हैं

Bakri ke bacche Ki Bimari ke gharelu Ilaaj

बकरी के बच्चों में पेट दर्द – बकरी के बच्चों में पेट दर्द की समस्या होती है तो आप उन बच्चों को COLIBAN -Dp की टेबलेट आधी-आधी बच्चों को दे सकते हैं अगर उसके बाद भी आराम नहीं हुआ तो आप बच्चों को Spasdic का इंजेक्शन भी लगा सकते हैं।

जमुनापारी बकरी की पहचान कैसे करें?, कीमत, विशेषताएंयह क्लिक करें

बकरी के बच्चों से संबंधित FAQ

Q. बकरी के बच्चे को क्या कहते हैं?

A. बकरी के बच्चे को मेमना (lamb) कहते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बकरियों के बच्चे को क्या कहते हैं, कहां से खरीदें, दूध कैसे पिलाएं, क्या खिलाए, घरेलू इलाज इन सब के बारे में बताया है।

आप हमें कमेंट करके बताएं की आपकी बकरियों के बच्चों में किस प्रकार की समस्या आ रही है।

अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

यह पोस्ट केसी लगी?
+1
5
+1
2
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये